सहारनपुर: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के परिणाम शनिवार को घोषित हो गए. इस दौरान एक तरफ जहां बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी 17 नगर निगमों पर जीत हासिल की. वहीं, दूसरी तरफ कई अजीबो गरीब परिणाम भी सामने आए. नगरीय निकाय चुनाव में जहां कई राजघरानों के प्रत्याशियों को हार का सामना करना पड़ा. वहीं, कई मौजूदा मंत्री भी अपनी साख नहीं बचा पाए. इसमें से एक नाम योगी सरकार में राज्यमंत्री और मेरठ के हस्तिनापुर से विधायक दिनेश खटीक का है. इनकी बहन वर्षा मोगा एक निर्दलीय प्रत्याशी से हार गईं. वह नगर पालिका अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रही थीं.
सहारनपुर के नगर पंचायत सरसावा में राज्यमंत्री दिनेश खटीक की बहन वर्षा मोगा की हार को लेकर चर्चा का बाजार इसलिए भी गरम है, क्योंकि बीजेपी से टिकट मिलने के बाद भी वर्षा मोगा इस सीट पर तीसरे नंबर पर रहीं. उन्हें निर्दलीय प्रत्याशी कोमल पंवार ने करीब 2672 वोटों से हरा दिया. बीजेपी की वर्षा मोगा को 3408 वोट मिले, जबकि निर्दलीय कोमल पंवार के खाते में 6414 वोट पड़े. वहीं, बसपा प्रत्याशी शंकुतला देवी 3737 वोट लेकर दूसरे नंबर पर रहीं.