उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विकास कार्यों के लिए करोड़ों का खर्च बताकर मंत्री ने लोगों से मांगे पैसे - विकास कार्य

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर की नासिर कॉलोनी, जहां लोग आज भी बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं. लोगों का कहना है कि कॉलोनी बसे 10 साल हो गए, पर यहां बिजली तो दूर अब तक बिजली के खंभे भी नहीं लगे हैं. लोगों ने जब इसकी शिकायत मंत्री से की तो करोड़ों का खर्च बताकर उल्टा मंत्री लोगों से ही पैसे मांगने लगे. इसके बाद कॉलोनी वालों ने लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का फैसला किया है.

यहां आम लोगों ने किया चुनाव के बहिष्कार का एलान

By

Published : Mar 16, 2019, 5:35 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर : एक ओर उत्तर प्रदेश सरकार सौभाग्य एवं अमृत योजना चलाकर बिजली, पानी देने के दावे कर रही है. इसके उलट सहारनपुर के नासिर कॉलोनी में आज तक न तो बिजली है और न ही पानी की कोई सुविधा. इसके चलते कॉलोनी वालों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का एलान कर दिया है.

यहां आम लोगों ने किया चुनाव के बहिष्कार का एलान

सहारनपुर को स्मार्ट सिटी घोषित हुए दो साल से ज्यादा का वक्त बीत चुका है. यह महानगर न तो स्मार्ट सिटी बना है और न ही शहर के कई इलाकों में कोई विकास कार्य हुए हैं. आलम यह है कि शहर की नासिर कॉलोनी में न तो बिजली की कोई व्यवस्था है न ही पानी की. कॉलोनी को बने 10 साल से ज्यादा हो चुके हैं, इसके बावजूद भी यहां बिजली और पानी नहीं पहुंचने से लोगों में काफी नाराजगी है. नाराज लोगों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर जमकर हंगामा किया.

कॉलोनी वासियों ने स्थानीय नेताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि नासिर कॉलोनी में 100 से ज्यादा परिवार रह रहे हैं. पिछले 10 सालों में उनकी कॉलोनी में बिजली तो दूर खंभे भी नहीं लगे हैं. इतना ही नहीं सड़कें और गलियों का भी निर्माण नहीं हुआ है. लोगों का कहना है कि इसके लिए वो कई बार अधिकारियों से भी मिल चुके हैं, लेकिन अब कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई है.

उनका कहना है कि वे लोग मंत्री से भी मिले, लेकिन मंत्री ने लाखों रुपये का खर्चा बताकर कॉलोनी वालों से ही पैसों की मांग कर दी. पैसे मांगने से नाराज लोगों ने अब लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का एलान किया है. उन्होंने कहा कि जब तक उनकी कॉलोनी में बिजली और पानी की व्यवस्था नहीं होगी तब तक वो मतदान नहीं करेंगे. अगर कोई नेता उनसे वोट मांगने आएगा तो वो भी पांच लाख रुपये प्रति वोट के हिसाब से मागेंगे.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details