उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Mining Mafia Haji Iqbal : दिल्ली की युवती से गैंगरेप में बाला का करीबी गिरफ्तार, माफिया और उसके बेटाें पर भी मुकदमा - हाजी इकबाल उर्फ बाला

सहारनपुर के भगोड़े खनन माफिया हाजी इकबाल उर्फ बाला की मुश्किलें बढ़ गईं हैं. दरअसल सामूहिक दुष्कर्म के एक मामले में पुलिस ने माफिया के करीबी काे गिरफ्तार किया है. इसी मामले में माफिया के बेटाें पर भी मुकदमा दर्ज है.

सहारनपुर में भगोड़े खनन माफिया हाजी इकबाल उर्फ बाला के करीबी काे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
सहारनपुर में भगोड़े खनन माफिया हाजी इकबाल उर्फ बाला के करीबी काे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

By

Published : Feb 10, 2023, 7:54 PM IST

सहारनपुर में भगोड़े खनन माफिया हाजी इकबाल उर्फ बाला के करीबी काे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

सहारनपुर :खनन माफिया हाजी इकबाल उर्फ बाला की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं. उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार का इनाम घाेषित किया गया है. वहीं अब माफिया, उसके भाई और तीन बेटाें पर दिल्ली की एक युवती ने गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कराया है. 24 घंटे के अंदर ही मिर्जापुर कोतवाली पुलिस ने मामले में बाला के करीबी सैफ काे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अन्य आराेपियाें की तलाश में जुटी है.

पुलिस अधीक्षक देहात सूरज राय ने बताया कि गुरुवार काे दिल्ली निवासी एक युवती ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा को एक शिकायती पत्र दिया था. इसमें आराेप लगाया था कि मिर्जापुर निवासी खनन माफिया हाजी इकबाल उर्फ बाला, उसके भाई महमूद अली तथा उसके तीन पुत्रों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया.

पीड़ित युवती ने आराेप लगाया था कि उसे नौकरी की तलाश थी. इंटरनेट से उसे जानकारी मिली कि ग्लोकल यूनिवर्सिटी में नौकरी के लिए जगह है. इस पर उसने हाजी इकबाल उर्फ बाला के नजदीकी सैफ से संपर्क किया. सैफ ने उसे हाजी इकबाल के पुत्र जावेद का नंबर दे दिया. नौकरी के संबंध में उससे लगातार बात हुई. पिछले वर्ष मार्च में नौकरी का आश्वासन देकर उसे यूनिवर्सिटी बुलाया गया. रात हो जाने पर उसे वहीं रोक लिया गया. रात में महमूद अली, जावेद व वाजिद अली ने उसके साथ गैंगरेप किया.

घटना के बाद पीड़ित युवती द्वारा मिर्जापुर कोतवाली में तहरीर दी गई. इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई. शिकायत करने के बाद जान से मारने की धमकी भी दी गई. पीड़िता ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई. इस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा के आदेश पर मिर्जापुर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. यह मुकदमा इकबाल उर्फ बाला, भाई महमूद अली एवं उसके पुत्रों के खिलाफ लिखा गया था. आराेपियाें की गिरफ्तारी के लिए मिर्जापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पीयूष दीक्षित के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी. इसमें उप निरीक्षक असगर अली, हेड कांस्टेबल संजय धामा एवं अक्षय ढाका शामिल थे. मिर्जापुर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार काे 24 घंटे में ही एक आराेपी सैफ काे गिरफ्तार कर लिया.

धमकी से सहमा था पीड़िता का परिवार :पीड़िता ने पुलिस को 161 के बयानों में बताया कि जब उसने मिर्जापुर थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी थी ताे वह और उसका परिवार डरा हुआ था. आरोपियों की ओर से फोन पर लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही थी.

हाजी इकबाल उर्फ बाला पर 50 हजार का इनाम :भगोड़े खनन माफिया हाजी इकबाल उर्फ बाला के खिलाफ मिर्जापुर कोतवाली में जमीन कब्जाने, दुष्कर्म, धोखाधड़ी, अवैध खनन, जानलेवा हमले जैसे लगभग 22 मुकदमे संगीन धाराओं में दर्ज हैं. सहारनपुर पुलिस की ओर से बाला पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया है. इसके बावजूद उसका सुराग नहीं लग पा रहा है. एक लाख रुपए के इनाम की संस्तुति कर एडीजी मेरठ जोन राजीव सब्बरवाल को भेजी गई है.

हाजी इकबाल के दोनों बेटे व भाई जेल में :पुलिस अधीक्षक देहात सूरज राय ने बताया कि हाजी इकबाल उर्फ बाला के दोनों बेटे जावेद व वाजिद, भाई महमूद अली दूसरे मामलाें में पहले से ही जेल में बंद हैं. वहीं अब गैंगरेप के मामले में यूनिवर्सिटी में काम करने वाले पूरे प्रकरण के साजिशकर्ता काे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सैफ शातिर किस्म का बदमाश है. वह काफी समय से फरार चल रहा था. गैंगरेप के अन्य आराेपियाें की गिरफ्तारी के भी प्रयास जारी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details