सहारनपुरः हरियाणा के यमुनानगर जिले से अवैध खनन कर यूपी ला रहे डंपर को हरियाणा पुलिस ने शनिवार को पकड़ लिया था. उसी समय खिजराबाद थाने की पुलिस के साथ हाथापाई करते हुए खनन माफिया डंफर को लेकर यूपी बॉर्डर में घुस आए. इस मामले में अब हरियाणा की खिजराबाद पुलिस मुकदमा करने की बात कह रही है.
यमुना नदी में चल रहा था अवैध खनन
दरअसल, पूरा मामला हरियाणा में हो रहे अवैध खनन से जुड़ा बताया जा रहा है. हरियाणा पुलिस के एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक यमुना नदी में हो रहे अवैध खनन की शिकायत पर शनिवार को पुलिस और खनन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे थे. इस दौरान टीम ने अवैध खनन में लगी जेसीबी सहित कई डंपर पकड़ लिए. जब पुलिस ने चालकों को डंपर को थाने ले जाने को कहा तो एक चालक डंपर लेकर भाग निकला.