सहारनपुर: जिले के शेल्टर होम में फंसा एक मजदूर अपनी मां के अंतिम संस्कार में नहीं पहुंच सका. मजदूर की मां काफी दिनों से ह्रदय की बीमारी से पीड़ित थी. ये मजदूर पिछले 4 दिनों से राधा स्वामी सत्संग ब्यास मेजर सेंटर में ठहरा हुआ है. मजदूर ने बताया कि पिछले 2 महीने से उसकी मां बहुत ज्यादा बीमार थी और किसी तरह वह पंजाब से सहारनपुर पहुंचा है. रविवार को जानकारी मिली कि उसकी मां का निधन हो गया है. काफी प्रयास के बाद भी मां के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सका.
सहारनपुर में फंसा मजदूर मां के अंतिम संस्कार में शामिल न हो सका - मजदूर की मां का निधन
सहारनपुर जिले में लॉकडाउन के चलते एक मजदूर अपनी मां के अंतिम संस्कार पर नहीं जा सका. मजदूर का कहना है कि पिछले चार दिनों से शेल्टर होम में फंसा है, हालांकि सोमवार को प्रशासन की मदद से मजदूरों को घर भेजा जा रहा है.
शेल्टर होम में फंसा मजदूर
मजदूरों को भेजा जा रहा है घर
लॉकडाउन के चलते प्रवासी मजदूर अपने-अपने घरों को पैदल अथवा किसी अन्य माध्यम से लौट रहे हैं. वहीं सहारनपुर के राधा स्वामी सत्संग ब्यास मेजर सेंटर में हरियाणा, पंजाब की ओर से हजारों की संख्या में पहुंचे मजदूरों को रखा गया है. यहां पर मजदूरों के ठहरने के लिए खाने पीने की उचित व्यवस्था की गई है. प्रशासन की मदद से मजदूरों को बस व स्पेशल ट्रेन के जरिए घर भेजा जा रहा है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST