सहारनपुर: जिले के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र की काशीराम कॉलोनी में संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
सहारनपुर: अधेड़ ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस - saharanpur police
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति के फांसी लगाने का मामला सामने आया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, देहात कोतवाली थाना क्षेत्र की काशीराम कॉलोनी में एक व्यक्ति का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला. आत्महत्या की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. आसपास के रहने वाले लोगों का कहना है कि मृतक के घर में काफी समय से क्लेश चल रहा था. इसी ग्रह क्लेश के कारण ही व्यक्ति ने फांसी लगाई होगी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद पुलिस ने व्यक्ति के शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
थाना सदर बाजार में काशीराम कॉलोनी है, जिसमें एक व्यक्ति का फंदे पर लटकता हुआ शव मिला है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा आखिर हत्या है या आत्महत्या. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
-विनीत भटनागर, एसपी सिटी