उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: बिल्डिंग परमिशन पर टैक्स का बढ़ा बोझ, व्यापारियों ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन - भवन अनुज्ञा टैक्स

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में शासन से भवन निर्माण का शुल्क कई गुना बढ़ाने से नाराज व्यापारियों ने उपजिलाधिकारी को सीएम योगी के नाम ज्ञापन सौंपा. व्यापारियों का कहना है कि अगर मांगें नहीं मानी गईं तो व्यापारी समाज आंदोलन करने को मजबूर होगा.

etv bharat
व्यापारी वर्ग ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Feb 1, 2020, 8:57 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर: सरकार ने भवन निर्माण शुल्क कई गुना बढ़ा दिया है. इसके स्लैब में बढ़ोत्तरी से घर का सामान बहुत महंगा हो गया है. इससे नाराज व्यापारियों ने सीएम योगी के नाम पर एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा. व्यापारियों की मांग है कि देवबन्द विनिमय क्षेत्र में भवन निर्माण को मानचित्रों के स्वीकृति हेतु बढ़ाए गए शुल्क को तुरंत वापस किया जाए. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर बढ़ा शुल्क दर वापस नही हुआ तो व्यापारी समाज आंदोलन को मजबूर होगा.

व्यापारी वर्ग ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन.

व्यापारियों ने सीएम योगी के नाम सौंपा ज्ञापन
नगर उद्योग व्यपार मण्डल नगराध्यक्ष मनोज सिंघल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल शनिवार को उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा और अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए सीएम योगी को संबोधित ज्ञापन सौंपा.

मनोज सिंघल ने कहा कि देवबन्द विनिमय क्षेत्र में पहले पूरी जमीन के क्षेत्रफल में 65 प्रतिशत भाग पर ही टैक्स लिया जाता था. ये टैक्स 100 रुपये वर्ग मीटर के हिसाब से निर्धारित होता था. नए आदेश में जमीन के पूरे क्षेत्र को टैक्स के दायरे में ला दिया गया है. उस पर टैक्स की दर 700 रुपये वर्ग मीटर तय कर दी गई है. इस हिसाब से पुराने टैक्स नियम के अनुसार व्यक्ति को 100 गज जमीन पर मकान बनाने में 65 सौ रुपये टैक्स के रूप लगता था, वहीं अब 70 हजार रुपये चुकाने पड़ेंगे. ये टैक्स में बदलाव गरीब की कमर तोड़ने वाला है.

इसे भी पढ़ें:- सहारनपुर: पुलिस ने छात्राओं को 112, 1090 समेत सभी हेल्पलाइन के दिये

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details