उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: दबंगों ने घर में घुसकर महिला पर बोला हमला, गंभीर रूप से घायल - यूपी ताजा समाचार

यूपी के सहारनपुर में पैसों के लेन-देन मामले में कुछ दंबगों ने घर में घुसकर एक महिला पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. गम्भीर रूप से घायल महिला को सीएचसी में भर्ती कराया गया है.

etv bharat
महिला पर धारदार हथियार से हमला.

By

Published : Dec 3, 2019, 5:45 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर: कस्बा देवबंद स्थित मोहल्ला कायस्थवाड़ा में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब पैसों के लेन-देन को लेकर दंबगों ने घर में घुसकर एक महिला पर हमला कर दिया. दबंगों ने न सिर्फ महिला के साथ जमकर मारपीट की, बल्कि धारदार हथियार से हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया. बीच-बचाव करने पर दबंगों ने महिला के भाई की भी पिटाई कर दी. पीड़ित महिला का आरोप है कि पुलिस सुनवाई करने की बजाय उसे चौकी और थाने के चक्कर कटवाती रही.

महिला पर धारदार हथियार से हमला.

जानें पूरी घटना

  • पीड़ित महिला शबाना ने बताया कि वह समूह का काम करती है.
  • शबाना का कहना है कि उसने दो महिलाओं को समूह से पैसे दिलाए थे.
  • दोनों महिलाओं ने शबाना पर पैसे छिनने का आरोप लगाया था, जिसके बाद कुछ दबंग शबाना को जान से मारने की धमकी दे रहे थे.
  • मंगलवार को महिला ने दबंगों की शिकायत पुलिस में करने की बात कही, तो दबंगों ने घर में घुसकर शबाना पर हमला कर दिया.
  • दंबगों ने महिला को धारदार हथियार से हमला कर लहूलुहान कर दिया और फरार हो गए.
  • पीड़ित महिला का कहना है कि दबंगों ने उसके भाई के साथ भी मारपीट की.

इसे भी पढ़ें:-सहारनपुर: ट्रैक्टर निकालने के रास्ते के लिए दो पक्षों में खूनी संघर्ष, इलाज के दौरान एक की मौत

पीड़िता ने लगाया आरोप

  • पीड़ित महिला ने पुलिस पर रिपोर्ट न दर्ज करने का आरोप लगाया है.
  • महिला का कहना है कि जब वह शिकायत लेकर थाने पहुंची तो उसे थाने से पुलिस चौकी भेज दिया गया.
  • हालांकि मीडिया के हस्तक्षेप के बाद पुलिस हरकत में आई.
  • पीड़ित महिला को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details