उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: संजय सिंह पर फेंकी गई स्याही को लेकर आम आदमी पार्टी में रोष - संजय सिंह पर फेंकी गई स्याही

हाथरस में आप नेता संजय सिंह पर काली स्याही फेंकने का सहारनपुर जिले में विरोध हो रहा है. मंगलवार को आप कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम डीएम को ज्ञापन दिया. इसमें स्याही फेंकने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है.

etv bharat
आप कार्यकर्ता

By

Published : Oct 6, 2020, 7:00 PM IST

सहारनपुर: हाथरस कांड पर राजनीति लगातार जारी है. हाथरस में आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह पर फेंकी गई स्याही से पार्टी में भारी रोष है. आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रपति के नाम जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. वहीं पार्टी ने हाथरस में पीड़ित परिवार को वाई श्रेणी की सुरक्षा देने की मांग की है.

देशभर में हाथरस कांड पर राजनीति रुकने का नाम नहीं ले रही है. इसमें लगातार विभिन्न पार्टियों द्वारा हाथरस पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिला जा रहा है. साथ ही हाथरस में पीड़ित परिवार को वाई श्रेणी की सुरक्षा दिए जाने की मांग की जा रही है. सोमवार को पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह पर स्याही फेंकी गई. इसी संबंध में मंगलवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा.

पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह और उनके कार्यकर्ताओं पर फेंकी गई स्याही पर रोष जताते हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि स्याही फेंकने वाले शख्स के ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details