सहारनपुर: जिले के देवबंद में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया गया. इस दौरान चेयरमैन, साभासदों और कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और इस कानून को काला कानून बताया.
- देवबंद में CAA के विरोध में चेयरमैन प्रतिनिधि के नेतृत्व में सभासदों ने प्रदर्शन किया.
- कानून के खिलाफ नारेबाजी करते हुए राष्ट्रपति के नाम उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
- प्रदर्शनकर्ताओं का आरोप है कि भाजपा ने हिटलरशाही तरीके से संसद में इस बिल को पास कराया.
- प्रदर्शनकर्ताओं का कहना है कि यह काला कानून है.