उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या विवाद: फैसले से पहले बैठकों का दौर शुरू, डीआईजी ने शांति समिति से की सहयोग की अपील - sahranpur news

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में अयोध्या मामले को लेकर प्रशासन ने सभी धर्मों के गणमान्य लोगों के साथ शांति बैठक की. इस दौरान प्रशासन ने जनपदवासियों से जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन की मदद करने की अपील की .

अयोध्या फैसले का करेंगे सम्मान.

By

Published : Nov 4, 2019, 7:28 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर:आगामी दिनों में अयोध्या मामले में देश की सर्वोच्च न्यायालय फैसला सुनाने जा रही है. सुप्रीम कोर्ट ने लंबी बहस के बाद फैसला सुरक्षित रखा हुआ है. 15 नवबंर को फैसला आने की संभावना जताई जा रही है. फैसला किसके पक्ष में आएगा यह कहना तो अभी मुश्किल है, लेकिन फैसले की तारीख ने पुलिस और जिला प्रशासन की मुश्किलें बढ़ा दी हैं, जिसके चलते प्रदेश भर में मीटिंगों का दौर शुरू हो गया है.

अयोध्या फैसले का करेंगे सम्मान.

अधिकारियों को दिए निर्देश
सोमवार को सहारनपुर के जनमंच सभागार में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में मंडलायुक्त और डीआईजी ने हिन्दू, मुस्लिन सभी धर्मों के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से अधीनस्थ अधिकारियों को भी आवश्यक निर्देश दिए हैं.

फैसले का करेंगे सम्मान
सहारनपुर मंडल के डीआईजी उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने ईटीवी से बातचीत में बताया कि आगामी दिनों में भूमि विवाद मामले में देश की सर्वोच्च न्यायालय फैसला सुनाने जा रही है. फैसला क्या आएगा यह कहना जल्दीबाजी होगी, लेकिन सभी धर्मों के लोग फैसले का सम्मान करेंगे, क्योंकि ये फैसला सिर्फ देश और प्रदेश का नहीं है. इस फैसले पर अतंरराष्ट्रीय समुदाय और मीडिया की भी नजरें होंगी और इस तरह यह हमारे देश के सम्मान का फैसला है.

शांति बनाए रखने की अपील
उन्होंने कहा कि सभी धर्मों के लोगों ने विचार किया है कि फैसला कुछ भी हो हम अपने शहर के अमन-चैन को बिगड़ने नहीं देंगे. उन्होंने बताया कि फैसले के बाद जिलेभर में किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोगों को शांति बनाए रखनी है.


Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details