सहारनपुर:अंतरराष्ट्रीय ध्यानगुरु ने देवबंद स्थित गौशाला पहुंचकर गौ माताओं की सेवा की. इसी के साथ उन्होंने नगर के लोगों से अपील करते हुए कहा कि, लॉकडाउन में इन बेजुबानों के लिए भी सोचें और इनके लिए भी चारे की व्यवस्था करें.
अंतरराष्ट्रीय ध्यान गुरु स्वामी दीपांकर ने देवबन्द नगर के देवी कुंड स्थित श्री कृष्ण गौशाला पहुंचकर भूख से तड़प रही गौ माताओं के लिए चारे की व्यवस्था की. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि तीन दिन पहले मदर्स डे पर सभी भारत वासियों ने टि्वटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम आदि पर अनेक पोस्ट किए. लेकिन इन बेजुबान गौ माताओं के बारे में किसी ने नहीं सोचा.
सहारनपुर: अंतरराष्ट्रीय ध्यान गुरु दीपांकर महाराज ने की गौ माताओं की सेवा - swami Dipankar feeding cows during lockdown
अंतरराष्ट्रीय ध्यान गुरु स्वामी दीपांकर महाराज ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में स्थित देवबन्द नगर के देवी कुंड स्थित श्री कृष्ण गौशाला पहुंचे. यहां उन्होंने गायों की सेवा करते हुए नगर के लोगों से इनके खाने की व्यवस्था करने की अपील की.
उन्होंने आगे कहा लॉकडाउन में गरीब लोगों के लिए प्रशासन और लोगों द्वारा खाने पीने की पूर्ण व्यवस्था की जा रही है. लेकिन नगर में स्थित एकमात्र गौशाला की सुध किसी ने नहीं ली. जबकि इसी गौशाला से नगर के बहुत से घरों में दूध जाता है. लॉकडाउन को लगे 2 महीने होने वाले हैं. अब तक किसी ने भी गौशाला पहुंचकर इन गौ माताओं के लिए चारे की व्यवस्था नहीं की है. साथ ही उन्होंने कहा कि वह सन्यासी होकर अपना धर्म निभा रहे हैं लोग अपने बेटे होने का धर्म निभाये और इन गौमाताओं की सेवा करें.
इसे भी पढ़ें-लॉकडाउन: पेट्रोल पंपों पर पसरा है सन्नाटा, खपत में आई भारी गिरवाट