सहारनपुर : ग्लोकल मेडिकल कॉलेज के छात्रों द्वारा दिये जा धरने ने एक नया मोड़ ले लिया है. यहां मांगे पूरी न होने पर धरनारत छात्र-छात्राएं सरकार से इच्छा मृत्यु की मांग कर रहे हैं. एमबीबीएस छात्रों का धरना लगातार आठ दिन से निरन्तर चलता आ रहा है, लेकिन पिछले पांच दिनों से अपनी मांगों को लेकर ये सभी भूख हड़ताल पर बैठ गये.
एमबीबीएस छात्र-छात्राओं का छलका दर्द-
- ग्लोकल मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस छात्र-छात्राओं की भूख हड़ताल जारी है.
- भूख हड़ताल पर बैठे मेडिकल की छात्राओं से कोई भी प्रशासनिक अधिकारी मिलने नहीं पहुंचा.
- धरनारत छात्रों का कहना है कि उनका अब सरकार से भरोसा उठ चुका है.
- सरकार अगर उनका दूसरे मेडिकल कॉलेज में ट्रांसफर नहीं कर सकती तो कम से कम उनको इच्छा मृत्यु ही दे दे.