उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महापौर संजीव वालिया बोले, अब ट्रिपल इंजन की सरकार में स्मार्ट बनेगा सहारनपुर... - smart city saharanpur

बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद सहारनपुर के महापौर संजीव वालिया ने ईटीवी भारत की टीम से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि अब ट्रिपल इंजन की सरकार में सहारनपुर स्मार्ट बनेगा.

Etv Bharat
सहारनपुर के महापौर संजीव वालिया ने ईटीवी भारत की टीम से खास बातचीत की.

By

Published : Mar 12, 2022, 12:52 PM IST

सहारनपुर : यूपी में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिला है. सहारनपुर की सात में पांच सीटों पर बीजेपी ने कब्जा कर लिया है. दो सीटें सपा के खाते में गईं हैं. ऐसे में ईटीवी भारत की टीम ने सहारनपुर के महापौर संजीव वालिया से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार में सहारनपुर स्मार्ट सिटी बनेगा.

वह बोले कि उत्तर प्रदेश में योगी और देश मे मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर जनता ने सबका साथ, सबका विश्वास नारे पर मुहर लगाई है. सहारनपुर में जनता ने अपना आशीर्वाद दिया है. अगले 20 सालों में भी बीजेपी की सरकार जाने वाली नही हैं. सीएम योगी और पीएम मोदी की कार्यशैली एवं नीतियों के साथ नगर निगम के कार्यों से भी शहर की जनता प्रभावित है. यही वजह है कि सहारनपुर में भी पहली बार 5 सीटें जीतकर बीजेपी ने पिछले सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं.

सहारनपुर के महापौर संजीव वालिया ने ईटीवी भारत की टीम से खास बातचीत की.



मेयर संजीव वालिया ने कहा कि जहां देश-प्रदेश में बीजेपी की सरकार है वहीं सहारनपुर नगर में बीजेपी विधायक और महापौर होने के चलते स्मार्ट सिटी योजना को पंख लगने का काम होगा. चुनाव की वजह से रुके हुए नगर निगम के सभी कार्यों को आगामी एक साल में पूरा किया जाएगा. सीवर पाइप डालने के लिए उखड़ी सड़कों को युध्दस्तर पर ठीक कराया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः 15 मार्च को शपथ ले सकते हैं योगी आदित्यनाथ और उनका मंत्रिमंडल, पीएम मोदी के समारोह में आने की उम्मीद

वह बोले कि बीजेपी की इस जीत ने आगामी दिसम्बर- जनवरी में निकाय चुनाव के साथ 2024 के लोकसभा चुनाव की दिशा भी तय कर दी है. आने वाले चुनाव में भी बीजेपी को कोई दल हराने वाला नही है. चुनाव से पहले स्मार्ट सिटी योजना का कमांड सेंटर तैयार हो गया था, जिससे सहारनपुर में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. शहर भर में 1000 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details