सहारनपुर : यूपी में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिला है. सहारनपुर की सात में पांच सीटों पर बीजेपी ने कब्जा कर लिया है. दो सीटें सपा के खाते में गईं हैं. ऐसे में ईटीवी भारत की टीम ने सहारनपुर के महापौर संजीव वालिया से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार में सहारनपुर स्मार्ट सिटी बनेगा.
वह बोले कि उत्तर प्रदेश में योगी और देश मे मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर जनता ने सबका साथ, सबका विश्वास नारे पर मुहर लगाई है. सहारनपुर में जनता ने अपना आशीर्वाद दिया है. अगले 20 सालों में भी बीजेपी की सरकार जाने वाली नही हैं. सीएम योगी और पीएम मोदी की कार्यशैली एवं नीतियों के साथ नगर निगम के कार्यों से भी शहर की जनता प्रभावित है. यही वजह है कि सहारनपुर में भी पहली बार 5 सीटें जीतकर बीजेपी ने पिछले सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं.
मेयर संजीव वालिया ने कहा कि जहां देश-प्रदेश में बीजेपी की सरकार है वहीं सहारनपुर नगर में बीजेपी विधायक और महापौर होने के चलते स्मार्ट सिटी योजना को पंख लगने का काम होगा. चुनाव की वजह से रुके हुए नगर निगम के सभी कार्यों को आगामी एक साल में पूरा किया जाएगा. सीवर पाइप डालने के लिए उखड़ी सड़कों को युध्दस्तर पर ठीक कराया जाएगा.