उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शरई अदालत से ऊपर है देश का कानून: मौलाना यासूब अब्बास

शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरपर्सन मौलाना यासूब अब्बास ने मुस्लिम समुदाय से पीएम पर विश्वास जताने की अपील की है. उन्होंने कहा कि मुस्लमानों को पीएम मोदी के 'सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास' के नारे पर विश्वास भरोसा करना चाहिए क्योकि मोदी जी को पता है कि देश की तरक्की का रास्ता हिंदू-मुस्लिम सौहार्द से ही निकलेगा.

शरियाई अदालत पर बोले मौलाना यासूब अब्बास.

By

Published : Jun 18, 2019, 10:45 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर:पीएम मोदी ने दूसरे बार जीत हासिल करते ही 'सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास' का नारा दिया. शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरपर्सन मौलाना यासूब अब्बास ने पीएम मोदी के इस नारे की तारीफ की है. साथ ही उन्होंने मुसलमानों को भरोसा जताने की सलाह भी दी है. साथ ही उन्होंने कहा कि देश का कानून शरई अदालत से ऊपर होता है. किसी अपराधी को देश के कानून के तहत ही सजा मिलनी चाहिए.

शरई अदालत पर बोले मौलाना यासूब अब्बास.

क्या बोले मौलाना यासूब अब्बास
⦁ 'सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास' के नारे पर सभी मुसलमानों को भरोसा करना चाहिए.
⦁ मुसलमानों की तरक्की के लिए बनने वाली योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों को मिलनी चाहिए.
⦁ पीएम मोदी यह बात अच्छी तरह से जानते हैं कि देश की तरक्की का रास्ता हिंदू-मुस्लिम सौहार्द से ही निकलेगा.
⦁ पिछली सरकारों ने अकलियतों के लिए कुछ नहीं किया, जबकि मोदी से उम्मीद है कि वह अकलियतों के लिए अच्छा करेंगे.
⦁ भ्रष्टाचार ऊपर से लेकर नीचे तक बढ़ता जा रहा है, जब तक ऊपर के लोग रिश्वतखोरी बंद नहीं कर देंगे तब तक देश की तरक्की नहीं हो सकेगी.
⦁ अपराध करने वाले लोगों को उस देश के कानून के हिसाब से सजा मिलनी चाहिए, क्योंकि शरीयत से ऊपर देश का कानून होता है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details