सहारनपुर:देवबंद कोतवाली क्षेत्र के नूरपुर में विवाहिता का शव बंद कमरे में चुन्नी से लटका हुआ मिलने से गांव में सनसनी फैल गई. विवाहिता की शादी 8 वर्ष पूर्व हुई थी. विवाहिता के परिजनों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
सहारनपुर: बन्द कमरे में मिला विवाहिता का शव, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका - सहारनपुर में विवाहिता की हत्या
बन्द कमरे में विवाहिता का लटका हुआ शव मिलने से गांव में हड़कंप मच गया. विवाहिता के परिजनों का आरोप है कि उसके ससुरालियों ने शादी में दहेज न मिलने के कारण उसकी हत्या कर दी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.
बंद कमरे से विवाहिता का शव बरामद
ससुराल वालों पर हत्या का आरोप
- गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब विवाहिता का शव एक कमरे में चुन्नी से लटका हुआ मिला.
- सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने विवाहिता के शव को नीचे उतारा.
- परिजनों का आरोप है कि मीनाक्षी को कोई संतान ना होने के कारण बार-बार यह दंश झेलना पड़ रहा था.
- पुलिस ने विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
- परिजनों ने आरोपी ससुराल वालों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है.
विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है. विवाहिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. अन्य सभी बिंदुओं पर की जा रही है. जांच कर आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवायी की जायेगी.
-विद्यासागर मिश्र, एसपी देहात
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST