उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दहेज ने ली एक और विवाहिता की जान, 6 महीने पहले हुई थी शादी - सहारनपुर खबर

सहारनपुर के थाना कुतुबशेर क्षेत्र में दहेज के चलते एक नवविवाहिता ने अपनी जान गवां दी. विवाहिता की शादी मात्र 6 महीने पहले हुई थी. परिजनों ने ससुराल पक्ष पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है.

दहेज ने ली एक और विवाहिता की जान.
दहेज ने ली एक और विवाहिता की जान.

By

Published : May 29, 2021, 7:55 PM IST

सहारनपुर: जिले में एक बार फिर दहेज के चलते एक नवविवाहिता ने अपनी जान गवां दी. नवविवाहिता की शादी मात्र 6 महीने पहले हुई थी. वहीं विवाहिता के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है.

क्या है मामला
मामला सहारनपुर के थाना कुतुबशेर क्षेत्र के गांव सब्दलपुर का है. जहां पर 10 दिसंबर 2020 को गांव चमनपुरा थाना गंगोह क्षेत्र की लड़की प्रियंका सैनी की शादी उसके परिजनों ने हिंदू रीति रिवाज से थाना कुतुबशेर क्षेत्र के रहने वाले पुनीत सैनी से की थी. लड़की के परिजनों ने बताया कि उनकी लड़की सरकारी टीचर थी और शादी के बाद से ही लड़की का पति व उसके परिजन उसको नौकरी के पैसों को लेकर परेशान करते थे. साथ ही दहेज की मांग करते थे, शादी को मात्र 6 महीने ही हुए थे और लड़की के परिजनों को सूचना मिली कि उनकी लड़की ने फांसी लगा ली.

दहेज ने ले ली जान
आनन-फानन में परिजन लड़की के ससुराल पहुंचे तो जाकर देखा कि लड़की मृत पड़ी है. परिजनों ने लड़की के ससुराल पक्ष पर दहेज की मांग को लेकर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. थाना कुतुबशेर पुलिस ने लड़की के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें-परिजनों ने शादी कराने से किया इंकार, प्रेमी-प्रेमिका ने लगाया मौत को गले

सहारनपुर एसपी सिटी राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि लड़की पक्ष की ओर से हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है. जिसमें 4 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ है. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details