सहारनपुर: कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन से विवाह समारोह भी पूरी तरह प्रभावित हुए हैं. इसके चलते ज्यादातर शादियां आगे बढ़ा दी गई हैं, जबकि कुछ लोग लॉकडाउन में शादी करने को मजबूर हैं. ऐसी ही एक शादी थाना बड़गांव इलाके के गांव झबीरण में हुई है.
यहां दूल्हा-दुल्हन ने न सिर्फ मास्क पहन कर सात फेरे लिए बल्कि परिजनों ने सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया. खास बात यह है कि दुल्हन को तीन बारातियों के साथ विदा किया गया. हालांकि बिना गाजे-बाजे की इस शादी से दूल्हा दुल्हन के चेहरों पर रौनक नहीं दिखी.
झबीरण निवासी रमेश चंद ने अपनी बेटी रूबी का रिश्ता शामली जिले मानकपुर भनेड़ा निवासी जगपाल के बेटे रोहित के साथ तय किया था. रमेश चंद ने बताया कि वह बेटी की शादी बड़ी धूमधाम से करना चाहते थे. इसके लिए पूरी तैयारी की जा रही थी. 10 मई को शादी तय हो चुकी थी, लेकिन कोरोना वायरस माहमारी ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया.
जब उन्होंने लड़के के पिता जगपाल से बात की तो उन्होंने तीन बारातियों के साथ 10 मई को ही शादी करने को बात कही. इसके बाद रविवार की सुबह दूल्हा मुंह पर मास्क लगाकर तीन बरातियों के साथ दुल्हन लेने झबीरण गांव पहुंच गया. दुल्हन पक्ष के लोगों ने विवाह की रस्में करने से पहले दूल्हे के हाथों को अच्छे से सैनिटराइज कराया. इसके बाद अपने रीति रिवाज से रस्में पूरी की गई. दूल्हा-दुल्हन ने मास्क लगाकर अग्नि की परिक्रमा कर फेरे लिए.