सहारनपुर: जिले में लगातार करोना से संक्रमित लोगों की संख्या में भारी इजाफा होता नजर आ रहा है. इसको देखते हुए जिले में किसी भी तरह की बाजार खुलने की छूट नहीं दी गई है.
सहारनपुर: कोरोना से संक्रमित लोगों की बढ़ रही संख्या, नहीं खुलेंगे बाजार - covid 19 sypmtoms
सहारनपुर जिले के जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने कहा कि जिले में पहले जैसे ही राशन की दुकानें खुलेंगी. हालांकि रमजान माह को देखते हुए सुबह 5 बजे से 9 बजे तक दुकान खुलने का समय निर्धारित किया गया है.
जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जो दिशानिर्देश दिए गए हैं. उन पर विचार कर उन नियमों को किस तरह से शहर में लागू करना है, उसका निर्णय लिया जाएगा.
साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की बाजार खुलने की परमिशन नहीं है. पहले जैसे ही सुबह 6 बजे से 9 बजे तक राशन की दुकानें खुलेंगी, हालांकि रमजान माह को देखते हुए सुबह 5 बजे से 9 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है, जिससे कि रोजा रखने वाले लोगों के लिए खाने का सामान खरीदने में आसानी हो.