उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य लिए हानिकारक है इन प्रजातियों के आम, जानें

सहारनपुर जिले के उद्यान प्रशिक्षण क्रेंद्र एवं कंपनी बाग में आम महोत्सव का आयोजन किया गया है. जिसमें आमों की तमाम प्रजातियों के साथ करेला प्रजाति का आम भी है. जानकारों की माने तो करेला प्रजाति का आम स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है.

करेला प्रजाति का आम

By

Published : Jul 16, 2019, 2:50 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर: सहारनपुर के उद्यान प्रशिक्षण केंद्र एवं कंपनी बाग में दो दिवसीय आम महोत्सव का आयोजन किया गया है. आम महोत्सव में देश के कई राज्यों से बागबानों ने 150 से ज्यादा किस्म के आमों की प्रदर्शनी लगाई हुई है. प्रदर्शनी में जहां रंगीन, और अंगूरी समेत सैकड़ों किस्म के आम लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. वहीं करेला प्रजाति का आम भी देखने को मिला है. ईटीवी ने करेला किस्म के इस आम की गहराई से पड़ताल की तो चौंकाने वाले परिणाम सामने आए हैं. ईटीवी की पड़ताल में पता चला है कि करेला किस्म का आम खाने लायक नहीं है.

करेला प्रजाति का आम

करेला आम की खासियत-

  • कंपनी बाग में लगी आम की प्रदर्शनी में 150 से ज्यादा वैराइटी के आम हैं.
  • कुछ आम ऐसे भी हैं जो डिसीज आम हैं. जिनमे से एक करेला किस्म का आम है.
  • स्वास्थ्य विभाग की टीम आम महोत्सव में आने वाले लोगों को कौन से आम खाने चाहिए कौन से नहीं इसकी जानकारी दे रही है.
  • करेला किस्म का आम हू-ब-हू करेले जैसा होता है. यही वजह है इस आम का नाम करेला आम दिया गया है.
  • ऐसे आम में कीटाणु भी भरे होते है जिससे शरीर के साथ आंतों में भी इंफेक्शन हो जाता है.
  • यह आम केवल प्रदर्शनी में दिखाने के लिए रखा गया है.

करेला किस्म का आम देखने मे भी करेले जैसा ही होता है. उन्होंने बताया कि फलों का राजा आम सीजनल फल होता है. जब भी हम लोग सीजनल फल खाते है तो वह कभी नुकसान नहीं करता. अच्छी किस्म का आम बरसात के मौसम में ज्यादा पकने, सड़ने पर ज्यादा नुकसान करता है. ऐसे में हमे उस आम को नहीं खाना चाहिए. करेला आम को प्रदर्शित किया गया है, लेकिन ये खाने लायक नहीं है.

-डॉ ए.के. वार्ष्णेय ,प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक, जिला अस्पताल

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details