सहारनपुर: सहारनपुर के उद्यान प्रशिक्षण केंद्र एवं कंपनी बाग में दो दिवसीय आम महोत्सव का आयोजन किया गया है. आम महोत्सव में देश के कई राज्यों से बागबानों ने 150 से ज्यादा किस्म के आमों की प्रदर्शनी लगाई हुई है. प्रदर्शनी में जहां रंगीन, और अंगूरी समेत सैकड़ों किस्म के आम लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. वहीं करेला प्रजाति का आम भी देखने को मिला है. ईटीवी ने करेला किस्म के इस आम की गहराई से पड़ताल की तो चौंकाने वाले परिणाम सामने आए हैं. ईटीवी की पड़ताल में पता चला है कि करेला किस्म का आम खाने लायक नहीं है.
करेला आम की खासियत-
- कंपनी बाग में लगी आम की प्रदर्शनी में 150 से ज्यादा वैराइटी के आम हैं.
- कुछ आम ऐसे भी हैं जो डिसीज आम हैं. जिनमे से एक करेला किस्म का आम है.
- स्वास्थ्य विभाग की टीम आम महोत्सव में आने वाले लोगों को कौन से आम खाने चाहिए कौन से नहीं इसकी जानकारी दे रही है.
- करेला किस्म का आम हू-ब-हू करेले जैसा होता है. यही वजह है इस आम का नाम करेला आम दिया गया है.
- ऐसे आम में कीटाणु भी भरे होते है जिससे शरीर के साथ आंतों में भी इंफेक्शन हो जाता है.
- यह आम केवल प्रदर्शनी में दिखाने के लिए रखा गया है.