सहारनपुर: गंगोह थाना क्षेत्र के छत्ता मोहल्ले की बस्ती लेखूवाला में पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान दोनों पक्षों से कई लोग घायल हो गए. दोनों पक्षों के बीच हुए झगड़े में पुलिस ने महामारी अधिनियम सहित बलवे व विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. मुकदमे में दो महिलाओं सहित 11 लोगों को नामजद किया गया है.
पुरानी रंजिश को लेकर 2 पक्षों में मारपीट, देखें वीडियो - saharanpur crime news
सहारनपुर जिले के गंगोह थाना क्षेत्र के छत्ता मोहल्ले की बस्ती लेखूवाला में पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई. मारपीट में कई लोग घायल हो गए. पुलिस ने 11 नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
इसे भी पढ़ें:-Aligarh : नहर में फेंकी गयी शराब को भट्टा मजदूरों ने पिया, तीन की मौत, आधा दर्जन गंभीर
गंगोह कोतवाली में तैनात दारोगा जगपाल सिंह द्वारा दर्ज किये गए मुकदमे में झगड़े का कारण कई वर्ष पूर्व भगाई गई लड़की को लेकर चलने वाली रंजिश को बताया है. इस सिलसिले में दोनों पक्षों के 11 लोगों को नामजद किया गया है. आरोपियों में एक पक्ष से अरुण, आकाश, विकास, अनिल, शुभम, देवेन्द्र उर्फ छोटू और दूसरे पक्ष के लीलू, रमेश, शिवम व कविता को नामजद किया गया है.