सहारनपुर: पीएम की ओर से भारत में 21 दिन के लॉक डाउन के आदेश के बाद भी जिले में सब्जी मंडी, पेट्रोल पंप, एटीएम और गैस एजेंसी जैसी जगहों पर लोगों की भीड़ देखने को मिली. हालांकि प्रशासन ने लोगों को भीड़ वाली जगह में जाने से मना किया मगर लोग जरुरी सामान लेने के लिए घरों से बाहर निकल आए.
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार रात 8 बजे देश की जनता को संबोधित करते हुए रात 12 बजे से 21 दिन के लिए पूरे भारत को लॉक डाउन करने का आदेश दिया था. इसके बाद सहारनपुर में जरूरी सामान के लिए एक समय निर्धारित किया गया जोकि सुबह 6 बजे से सुबह 9 बजे तक रखा गया.