उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: जरूरी सामान लेने के लिए लोगों का उमड़ा हुजूम - पुलिस ने घर में रहने की अपील की

21 दिनों के लॉक डाउन होने के बाद भी सहारनपुर जिले में लोगों की भीड़ देखने को मिली. हालांकि प्रशासन ने लोगों से अपील की कि वह अपने घरों से बाहर न निकलें, मगर अपनी जरुरतों का सामान लेने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा.

people came together in mass
लोगों का उमड़ा हुजूम

By

Published : Mar 25, 2020, 1:55 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

सहारनपुर: पीएम की ओर से भारत में 21 दिन के लॉक डाउन के आदेश के बाद भी जिले में सब्जी मंडी, पेट्रोल पंप, एटीएम और गैस एजेंसी जैसी जगहों पर लोगों की भीड़ देखने को मिली. हालांकि प्रशासन ने लोगों को भीड़ वाली जगह में जाने से मना किया मगर लोग जरुरी सामान लेने के लिए घरों से बाहर निकल आए.

लोगों का उमड़ा हुजूम

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार रात 8 बजे देश की जनता को संबोधित करते हुए रात 12 बजे से 21 दिन के लिए पूरे भारत को लॉक डाउन करने का आदेश दिया था. इसके बाद सहारनपुर में जरूरी सामान के लिए एक समय निर्धारित किया गया जोकि सुबह 6 बजे से सुबह 9 बजे तक रखा गया.

इस दौरान लोग घर का जरूरी सामान लेने के लिए घरों से निकले, जिसके बाद सब्जी मंडी, मेडिकल स्टोर, गैस एजेंसी, पेट्रोल पंप पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. वहीं सहारनपुर के जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने लोगों से घरों में रहने की अपील की. साथ ही जिलाधिकारी ने जरूरी सामान की व्यवस्था लोगों के घर के पास करने की बात कही.

इसे भी पढ़ें-कोरोना संकट पर पीएम सख्त, कहा- सम्पूर्ण भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details