सहारनपुर: बरसात के बाद डेंगू और चिकनगुनिया ने भी दस्तक दे दी है. जिले में डेंगू के मरीज आने लगे हैं, जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. विभाग ने न सिर्फ एंटी लार्वा का छिड़काव शुरू कर दिया है, बल्कि जिला अस्पताल समेत जनपद के सभी पीएचसी और सीएचसी समेत प्राइवेट अस्पतालों को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं.
कैसे फैलता है डेंगू
बता दें कि बरसात के बाद मच्छरों की तादाद बढ़ जाती है. मच्छरों के काटने से डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया समेत कई तरह की बीमारियां फैलने लगती हैं. हालांकि स्वास्थ्य विभाग 'संचारी रोग नियत्रंण अभियान' चलाकर गंभीर बीमारियों से रोकथाम करने के दावे कर रहा है, लेकिन सितंबर महीने में डेंगू और चिकनगुनिया का कहर बढ़ता जा रहा है. गांव में ही नहीं नगरीय क्षेत्रों में भी डेंगू का प्रकोप देखा जा रहा है. खास बात ये है कि डेंगू से डरे सहमे मरीज सरकारी अस्पताल की बजाय प्राइवेट अस्पताल में इलाज करा रहे हैं.
एंटी लार्वा का किया जा रहा छिड़काव
सीएमओ डॉ. बीएस सोढ़ी ने बताया कि जिला अस्पताल में अभी तक एक भी डेंगू का मरीज नहीं आया है, लेकिन प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य विभाग गंभीर बीमारियों से निपटने के लिए ब्लॉक स्तर पर गांव-गांव जाकर एंटी लार्वा का छिड़काव करवा रहा है. साथ ही मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया रोगों के प्रति जनता को जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने लोगों को मच्छरों से बचने के लिए मच्छरदानी का इस्तेमाल करने की सलाह दी है.