उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर में बीएसएनएल के कई कर्मचारियों ने लिया वीआरएस - बीएसएनएल कर्मचारी

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में बीएसएनएल के कई कर्मचारियों ने वीआरएस ले लिया है. बीएसएनएल अधिकारियों का कहना है कि कर्मचारियों के वीआरएस लेने से कार्य काफी प्रभावित होगा.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Jan 31, 2020, 5:25 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर:जिले में बीएसएनएल के कई कर्मचारियों ने लिया वीआरएस ले लिया है. कर्मचारियों के हटने से काम भी प्रभावित हुआ है. आउटसोर्सिंग के माध्यम से बीएसएनल कर्मचारियों को रखकर अब कार्य कराएगा.

कर्मचारियों ने लिया वीआरएस.
सहारनपुर में भारत संचार निगम लिमिटेड के कई कर्मचारी व अधिकारियों ने वीआरएस ले लिया है. सेवानिवृत्ति योजना के तहत इन लोगों ने रिटायरमेंट लिया है. सरकार ने इस योजना को पूर्व में लागू किया था, जिसमें सेवानिवृत्ति योजना के तहत 50 वर्ष से अधिक अधिकारी व कर्मचारियों ने वीआरएस के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरा था. बीएसएनएल अधिकारियों की मानें तो इन कर्मचारियों के वीआरएस लेने से कार्य काफी प्रभावित होगा, लेकिन वहीं आउटसोर्सिंग के माध्यम से बीएसएनएल कर्मचारियों को रखकर काम कराया जाएगा. भारत संचार निगम लिमिटेड की स्थिति सुधारने की बजाय खराब होती जा रही है, सरकार बीएसएनल को निजी हाथों में सौंपने की तैयारी कर रही है.

ये भी पढ़ें-दिल्ली विधानसभा चुनाव : बीजेपी ने जारी किया घोषणा पत्र

इस संबंध में बीएसएल के अधिकारियों ने बताया कि ये अपने आप में एक ऐतिहासिक कदम है. गवर्नमेंट ने इस बारे में सोचा कि बीएसएनएल किस तरह से रिवाइव हो सके. बहुत ही कम टाइम में इतने बड़े लेवल पर वीआरएस को अंजाम देना बहुत बड़ी उपलब्धि है. अगर फैमिली के तौर पर देखा जाए तो जिन लोगों का रिटायरमेंट हुआ है, उनमें से लॉस किसी को भी नहीं है. वीआरएस की वजह से कार्य काफी प्रभावित होगा. इसलिए जो लोग रिटायरमेंट हुए हैं उन लोगों से भी अपील की गई है कि वह लोग कार्यालय के साथ अपना संपर्क बनाए रखें.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details