सहारनपुर:जिले में बीएसएनएल के कई कर्मचारियों ने लिया वीआरएस ले लिया है. कर्मचारियों के हटने से काम भी प्रभावित हुआ है. आउटसोर्सिंग के माध्यम से बीएसएनल कर्मचारियों को रखकर अब कार्य कराएगा.
सहारनपुर में बीएसएनएल के कई कर्मचारियों ने लिया वीआरएस - बीएसएनएल कर्मचारी
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में बीएसएनएल के कई कर्मचारियों ने वीआरएस ले लिया है. बीएसएनएल अधिकारियों का कहना है कि कर्मचारियों के वीआरएस लेने से कार्य काफी प्रभावित होगा.
ये भी पढ़ें-दिल्ली विधानसभा चुनाव : बीजेपी ने जारी किया घोषणा पत्र
इस संबंध में बीएसएल के अधिकारियों ने बताया कि ये अपने आप में एक ऐतिहासिक कदम है. गवर्नमेंट ने इस बारे में सोचा कि बीएसएनएल किस तरह से रिवाइव हो सके. बहुत ही कम टाइम में इतने बड़े लेवल पर वीआरएस को अंजाम देना बहुत बड़ी उपलब्धि है. अगर फैमिली के तौर पर देखा जाए तो जिन लोगों का रिटायरमेंट हुआ है, उनमें से लॉस किसी को भी नहीं है. वीआरएस की वजह से कार्य काफी प्रभावित होगा. इसलिए जो लोग रिटायरमेंट हुए हैं उन लोगों से भी अपील की गई है कि वह लोग कार्यालय के साथ अपना संपर्क बनाए रखें.