उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर में भीम आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मंजीत नौटियाल को धरनास्थल पर किया गया नजरबंद

इलाज के अभाव में कोरोना से हो रही लोगों की मौत पर भीम आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मंजीत नौटियाल ने सीएम के सहारनपुर दौरे के दौरान उन्हें काला झंडा दिखाने की बात कही थी. इसी संबंध में सोमवार को सहारनपुर पुलिस ने फोर्स लगाकर धरनास्थल पर ही मंजीत नौटियाल को नजरबंद कर दिया.

भीम आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनजीत नौटियाल को किया गया नजरबंद
भीम आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनजीत नौटियाल को किया गया नजरबंद

By

Published : May 17, 2021, 10:20 PM IST

सहारनपुर: योगी आदित्यनाथ के सहारनपुर दौरे के दौरान भीम आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मंजीत नौटियाल ने काले झंडे दिखाने की घोषणा की थी. इसके बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया. मंजीत नौटियाल को सहारनपुर जाने से रोकने के लिए बेहट कस्बे के रविदास मंदिर के पास धरनास्थल पर सुबह से भारी पुलिस फोर्स लगाकर धरनास्थल पर ही नजरबंद कर दिया गया.

ऑक्सीजन और हॉस्पिटल में बेड के अभाव में लोगों की अकाल मृत्यु को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाये जाने पर मंजीत नौटियाल ने काले झंडे दिखाने की बात कही थी. नजरबंद करने से नाराज भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार पुलिस के जरिए गरीब लोगों की आवाज को दबाना चाहती है. मंजीत नौटियाल ने एसडीएम बेहट दीप्ति देव सिंह को ज्ञापन के माध्यम से अपनी मांगें सौंपी, जिसके बाद भी 5 दिन से चल रही उनकी भूख हड़ताल जारी है.

इसे भी पढ़ें-राज्य में कोरोना मरीजों का न इलाज हो रहा और न ही सम्मान के साथ अंतिम संस्कार : अखिलेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details