उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अंतरराज्यीय आम महोत्सव का हुआ शुभारंभ, देखने को मिलेंगी 216 प्रजातियां

सहारनपुर में सोमवार को दो दिवसीय अंतराज्यीय आम महोत्सव का आयोजन किया गया. इस महोत्सव में कई प्रदेश के बागवानों ने 216 आम की प्रजातियों की प्रदर्शनी लगाई.

आम महोत्व में प्रदर्शन करते बच्चे.

By

Published : Jul 15, 2019, 6:13 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर: जिले में सोमवार को दो दिवसीय अंतराज्यीय आम महोत्सव का आयोजन किया गया. महोत्सव में हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश समेत कई प्रदेशों के बागबानों ने आम की विभिन्न प्रजातियों के साथ शिरकत की. इस महोत्सव में डेढ़ सौ से ज्यादा आम की प्रजातियों की प्रदर्शनी लगाई गई. प्रदर्शनी में पहले, दूसरे, तीसरे स्थान पर आने वाले बागबानों को नकद पुरुस्कार देकर सम्मानित भी किया गया.

दो दिवसीय अन्तरराज्यीय आम महोत्सव का आयोजन.

कई प्रदेशों के बागवान हुए शामिल:

  • सहारनपुर के उद्यान प्रशिक्षण केंद्र एवं कंपनी बाग में सोमवार को अंतराज्यीय आम महोत्सव का शुभारंभ किया गया.
  • इस अवसर पर प्रभारी एवं कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, आयुष मंत्री डॉक्टर धर्म सिंह सैनी, पूर्व सांसद राघव लखन पाल शर्मा समेत तमाम विधायक मौजूद रहे.
  • महोत्सव में कई प्रदेश से आए बागवानों ने अपने आमों की प्रदर्शनी लगाई.

तीन विजेताओं को किया गया सम्मानित:

  • पांच सौ से ज्यादा प्रजातियों के आम मेजों पर सजाए गए.
  • अधिकारियों ने प्रदर्शनी में लगाए गए आमों का परीक्षण किया.
  • परीक्षण में अच्छी क्वालिटी और पैदावार के अनुसार आम की गुणवत्ता पाए जाने पर पहले तीन विजेताओं को नगद पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया.
  • कार्यक्रम को रोमांचक बनाने के लिए विभिन्न स्कूलों से आई छात्राओं ने पेंटिंग और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया.

'मैं यहां आम्रपाली, सूर्या, मल्लिका समेत बहुत सारी वैरायटी के आम लेकर आया हूं'.
- रामबीर प्रसाद, बागवान

कंपनी बाग में दो दिवसीय आम महोत्सव आयोजित किया गया है. इस महोत्सव में कई राज्यों से बागवान शामिल हुए हैं. रंगीन प्रजाति के आम आकर्षण का केंद्र बने रहे. आयोजक जनपद सहारनपुर के उद्यान विभाग ने 216 वैराइटी के आम प्रदर्शनी में लगाए हैं. जिन किसानों के आम बेहतर, गुणवत्ता के साथ अच्छी क्वालिटी के मिले, उन्हें नगद राशि देकर सम्मानित किया गया.
- सुबोध तोमर, उद्यान प्रशिक्षण अधिकारी

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details