सहारनपुर: एक तरफ जहां कोरोना वायरस को लेकर सम्पूर्ण विश्व में हाहाकार मचा हुआ है. वहीं कोरोना वायरस की मार बागवानों को भी झेलनी पड़ी रही है. सहारनपुर जनपद को फल पट्टी क्षेत्र के नाम से जाना जाता है. यहां पर आम की अच्छी खासी पैदावार होती हैं. इसमें दशहरी, लंगड़ा, मालदा और अल्फांसो सहित कई किस्म के आमों कि यहां पैदावार होती है. इतना ही नहीं सहारनपुर जनपद से आमों का विदेशों में भी निर्यात किया जाता है.
इस बार कोरोना वायरस की महामारी को लेकर बागवानों को भी इससे जूझना पड़ रहा है. उनका कहना है कि आम की पैदावार के साथ-साथ वह न तो अपने बागों में कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव कर पा रहे हैं, और न ही उन्हें आम की देखरेख के लिए मजदूर मिल पा रहे हैं. इसके साथ-साथ मौसम की मार भी उन्हें झेलनी पड़ रही है. बारिश और आंधी की वजह से उन्हें आम की फसल बर्बाद होने का डर भी सता रहा है.
इसके साथ ही उन्हें यह भी डर सता रहा है कि अगर लॉकडाउन आगे बढ़ा तो उनका आम मंडियों तक भी नहीं पहुंच पाएगा. फिर कौड़ियों के भाव बेचने को मजबूर हो जाएंगे. बगवानों का कहना है कि उन्हें मजदूर न मिलने की वजह से आम की फसल में सिंचाई नहीं हो पा रही है. साथ ही पूर्ण बंदी की वजह से आम को सुरक्षित रखने के लिए जो पेटियां मिलती हैं, उनकी भी फैक्ट्रियां बंद पड़ी हुई हैं.