सहारनपुर :उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष पद की सरगर्मियां जोर शोर से चल रही हैं. प्रदेश के 21 जिलों में निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष बीजेपी के चुने गए हैं, जबकि एक समाजवादी पार्टी का बना है. मंगलवार को नामांकन वापसी के आखिरी दिन सहारनपुर में भी बीजेपी ने बाजी मार ली है. निर्दलीय जिला पंचायत सदस्य ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया है. इसके बाद अध्यक्ष पद पर बीजेपी के मांगेराम चौधरी निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं. इस जीत के बाद जहां भाजपाइयों में जश्न का माहौल बना हुआ है, वहीं नव निर्वाचित अध्यक्ष के घर बधाइयां देने वालों का तांता लगा हुआ है. हालांकि अभी इस जीत की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
मायावती के बयान के बाद निर्विरोध अध्यक्ष बने बीजेपी के मांगेराम, जानिए कैसे - सहारनपुर खबर
सहारनपुर जिले में नामांकन वापसी के आखिरी दिन निर्दलीय जिला पंचायत सदस्य ने अपना नामांकन वापस ले लिया. इसके बाद यहां से भी बीजेपी का जिला पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध चुना जाना तय हो गया है.
निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए बीजेपी प्रत्याशी
आपको बता दें कि जनपद सहारनपुर में 49 जिला पंचायत वार्डों से 49 सदस्य जीत कर आये थे. बीजेपी के केवल 13 सदस्यों को ही जीत हासिल हुई थी. जबकि 36 वार्डो में कांग्रेस बसपा और निर्दलीयों का कब्जा रहा. बावजूद इसके विपक्षी दल अपना जिला पंचायत अध्यक्ष नहीं बना पाए. अध्यक्ष के चुनाव के लिए जहां भाजपा से मांगेराम चौधरी वहीं विपक्ष की ओर से निर्दलीय सदस्य जीतकर आये सिर्फ जयवीर उर्फ जोनी का ही नामांकन हुआ था. जबकि आपसी फूट के कारण बसपा प्रत्याशी शिमला देवी ने नामांकन करने से इंकार कर दिया. रही सही कसर बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को जिला पंचायत चुनाव में हिस्सा नहीं लेने का बयान देकर पूरी कर दी.
मायावती के बयान के बाद वापस लिया नामांकन
विपक्ष की ओर से प्रत्याशी बनाये गए जयवीर उर्फ जोनी भी सत्तारूढ़ बीजेपी के मांगेराम के आगे ज्यादा देर नहीं टिक पाए. मंगलवार को विपक्ष के एकमात्र प्रत्याशी जोनी उर्फ जयवीर ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया. इसके बाद बीजेपी के मांगेराम चौधरी को निर्विरोध अध्यक्ष घोषित कर दिया गया. निर्विरोध चुनाव जीतने के बाद भाजपा नेताओं ने बधाई देना शुरू कर दिया है. बता दें कि विपक्ष की तरफ से नामांकन करने वाले जयवीर उर्फ जोनी भी बसपा के ही प्रत्याशी के रूप में जिला पंचायत सदस्य बने थे. यही वजह है कि मायावती के बयान के बाद उनका भी चुनाव लड़ना मुश्किल ही था.
इसे भी पढ़ें-सपा-बसपा का बड़े दलों से दूरी का निर्णय भाजपा को पहुंचा सकता है चुनावी लाभ
आयुष मंत्री ने दी बधाई
मांगेराम चौधरी के निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने के बाद भाजपा नेताओं समेत तमाम कार्यकर्ताओं में खुशी एवं जश्न का माहौल बना हुआ है. आयुष मंत्री डॉ धर्म सिंह सैनी और पार्टी पदाधिकारियों ने उनके आवास पर पहुंचकर जीत की बधाई दी. जहां नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष ने मिठाई खिलाकर सभी का मुंह मीठा कराया.