सहारनपुरः दोस्तों के साथ नगर में आए एक युवक की डूबने से मौत हो गई. करीब 15 घंटे बाद युवक का शव रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया गया. परिजनों के निवेदन पर पुलिस ने बिना पोस्मार्टम कराये शव को उनके हवाले कर दिया.
डूबने से एक युवक की मौत
सहारनपुरः दोस्तों के साथ नगर में आए एक युवक की डूबने से मौत हो गई. करीब 15 घंटे बाद युवक का शव रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया गया. परिजनों के निवेदन पर पुलिस ने बिना पोस्मार्टम कराये शव को उनके हवाले कर दिया.
डूबने से एक युवक की मौत
दरअसल, शुक्रवार की शाम करीब 4:00 बजे सहारनपुर शहर की कोतवाली देहात इलाके के नूर बस्ती के रहने वाले 6 दोस्त नहर में नहाने के लिए आये थे. सभी दोस्त कोतवाली बेहट क्षेत्र के बाबेल बुजुर्ग स्थित पावर हाउस के पास पूर्वी यमुना नहर में नहा रहे थे. इसी दौरान एक युवक नहाते समय डूब गया. जिसकी दोस्तों ने काफी तलाश की. लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. जिसके बाद दोस्तों ने परिजनों को घटना की जानकारी दी. परिजनों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को घटना के बारे में बताया. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ. पुलिस और परिजन रात भर शव की तलाश में जुटे रहे. पुलिस ने बाद में मौके पर गोताखोरों को बुलाया. घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने शव को खोज निकाला. शव मिलने के बाद परिजनों ने पुलिस से पोस्टमार्टम न कराए जाने का आग्रह किया। जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भर परिजनों को सौंप दिया.
इसे भी पढ़ें- मस्जिद के इमाम को लेकर हुए खूनी संघर्ष में 9 घायल, हिरासत में 6 लोग