सहारनपुर:जिले के बेहट थाना इलाके का एक परिवार इलाके के शैफ अली उर्फ शेखु व उसके साथियों की दबंगई से परेशान है. पीड़िता के पिता के अनुसार उसकी बेटी को शेखु नाम का युवक पिछले कई दिनों से परेशान कर रहा है. पीड़ित माता-पिता ने अपना दुख बयान करते हुए बताया कि शेखु आएदिन धमकी देता है कि वह उनकी बेटी को उठाकर ले जाएगा और उसका धर्म परिवर्तन कराकर उसको मुसलमान बना देगा. आएदिन दी जा रही धमकियों की वजह से पूरा परिवार खौफजदा है. पीड़िता का आना-जाना भी बन्द हो गया है. पीड़िता का कहना है कि आरोपी शेखु उसको ब्लैकमेल कर रहा है.
सहारनपुर: बेटी के धर्म परिवर्तन करने की धमकी से परेशान परिवार ने लगाई पुलिस से गुहार - saharanpur police
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक परिवार लगातार मिल रही धमकियों से परेशान है. इस मामले में पुलिस से शिकायत की गई है. पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है. वहीं पीड़ित परिवार का कहना है कि उनकी बेटी के धर्म परिवर्तन की धमकी मिल रही है और पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है.
![सहारनपुर: बेटी के धर्म परिवर्तन करने की धमकी से परेशान परिवार ने लगाई पुलिस से गुहार saharanpur police](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8126991-1009-8126991-1595413261956.jpg)
परिवारवालों का कहना है कि जहां भी पीड़िता की शादी के लिए रिश्ता तय होता है शेखु उसको तुड़वा देता है. पीड़िता का कहना है कि शेखु उसको यह कहकर ब्लैकमेल करता है कि उसके पास कुछ फोटो हैं, जिससे वह उसको बदनाम कर देगा. पीड़िता के माता-पिता का आरोप है कि उन्होंने कई बार पुलिस प्रसाशन से न्याय व आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, लेकिन अब तक आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई. पीड़िता के माता-पिता ने कहा कि यदि जल्द ही आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई न हुई तो वो लोग गांव से पलायन करने पर मजबूर होंगे.
वहीं इस मामले में एसपी विनीत भटनागर ने कहा कि आरोपी के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. एसपी ने पीड़ित परिवार द्वारा पलायन करने की बात को सिरे से खारिज कर दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि अखबारों में खबर को गलत तरीके से दिखाया जा रहा है.