सहारनपुर:बेहट कस्बे में वाल्मीकि मन्दिर के पास दिनदहाड़े एक युवक ने दूसरे युवक पर चाकू से हमला कर दिया. हमले में घायल युवक सड़क पर गिर गया. वारदात को अंजाम देकर भाग रहे आरोपी को लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. आरोपी ने वारदात को थाने से चंद कदमों की दूरी पर अंजाम दिया है.
सहारनपुर: पैसे के लेन देन में एक युवक ने दोस्त को मारा चाकू, आरोपी गिरफ्तार - सहारनपुर समाचार
सहारनपुर थाना बेहट कस्बे में दिनदहाड़े एक युवक ने दूसरे युवक पर चाकुओं से ताबड़तोड़ कई वार कर दिए. गंभीर रुप से घायल युवक सड़क पर ही गिर पड़ा. वारदात को अंजाम देकर भाग रहे आरोपी को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई में जुट गई है.
सहारनपुर में पैसे के लेन देन में दोस्त को मारी चाकू
क्या है पूरा मामला-
- वारदात में घायल युवक का नाम शहजाद और आरोपी शाहनवाज उर्फ शालू दोनों दोस्त है.
- सहारनपुर थाना मंडी इलाके के रहने वाले है.
- दोनों दोस्तों में पैसो को लेकर कई दिनों से विवाद चला आ रहा था.
- रविवार को इसी विवाद के चलते दोनों में पहले झगड़ा हुआ.
- इससे गुस्साए शाहनवाज ने शहजाद पर चाकुओं से कई वार कर डाले.
- पीड़ित की मानें तो आरोपी ने जान से मारने की नियत के चलते उस पर जानलेवा हमला किया है.
आरोपी शाहनवाज का कहना है कि उसके शहजाद पर पैसे है. शहजाद उसे पैसे दिलाने के बहाने लेकर आया था और बीच रास्ते में उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उससे मारपीट की. इसी बात से नाराज शाहनवाज ने शहजाद पर चाकू से हमला कर दिया. फिलहाल घायल को गम्भीर हालात के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया है. पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ कर कार्रवाई में जुट गई है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST