सहारनपुर:गंगोह थाना क्षेत्र के सनोली ग्राम में एक युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. परिजनों ने ग्राम प्रधान पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया है और दो लोगों को हिरासत में लिया है.
सहारनपुर: दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, 8 के खिलाफ मामला दर्ज - क्राइम न्यूज
यूपी के सहारनपुर में एक युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है. गोली लगने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. मृतक के परिजनों ने ग्राम प्रधान पर हत्या का आरोप लगाया है.
![सहारनपुर: दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, 8 के खिलाफ मामला दर्ज etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5570425-thumbnail-3x2-image.bmp)
सहारनपुर में हत्या
जानकारी देते एसपी.
ये भी पढ़ें:सहारनपुर: तीन दिन पहले हुए पथराव में पुलिस ने की गिरफ्तारी
- थाना गंगोह क्षेत्र के ग्राम सनोली में जोगिंदर नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
- पुलिस ने जोगिंदर को जिला अस्पताल में पहुंचाया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.
- मृतक के परिजनों ने ग्राम प्रधान पर हत्या का आरोप लगाया है.
थाना गंगोह क्षेत्र के सनोली गांव में आपसी विवाद को लेकर एक व्यक्ति की हत्या की गई है. इसको लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसमें 8 लोगों को नामजद किया गया है. दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. बाकी अन्य की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.
विद्यासागर मिश्रा, एसपी देहात
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST