सहारनपुर:जिले में सनकी व्यक्ति ने पेट्रोल डालकर सास और पत्नी को आग लगा दी. इलाज के दौरान गंभीर रूप से झुलसी सास की मौत हो गयी. वहीं पत्नी की हालत गंभीर बतायी जा रही है. थाना नगर कोतवाली इलाके के गढ़ीमलूक में मामूली कहासुनी के बाद युवक ने अपनी पत्नी और सास पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. ये वारदात शनिवार सुबह 5 बजे हुई. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.
सहारनपुर में शनिवार तड़के एक युवक ने सोते समय पत्नी और सास पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. घटना में सास पायल (42) की जलकर मौत (saharanpur man kills mother law) हो गई. जबकि पत्नी रितिका (20) की हालत नाजुक बताया जा रही है. कहा जा रहा है कि पत्नी विवाद के बाद मायके आ गई थी. उसी को ले जाने के लिए शामली से पति सहारनपुर में ससुराल आया था. रोज के लड़ाई-झगड़े से परेशान पत्नी पति के साथ जाने को राजी नहीं थी, इसी वजह से पति नितिन ने दोनों को जिंदा जलाने की कोशिश की. घटना सहारनपुर के थाना जनकपुरी के जनता रोड स्थित कृष्णा धाम कॉलोनी की है.
दूसरी महिला से प्रेम-प्रसंग का आरोप: थाना जनकपुरी के जनता रोड स्थित कृष्णाधाम कॉलोनी की पायल ने अपनी बेटी रितिका की शादी शामली में रहने वाले नितिन से की थी. लड़की के मायके वालों का कहना है कि युवक का प्रेम-प्रसंग किसी अन्य महिला के साथ चल रहा था. इस वजह से सितंबर में रितिका मायके आ गई थी. रितिका को ले जाने के लिए पति नितिन बार-बार कॉल कर रहा था. लेकिन वो ससुराल नहीं गई. करीब 10 दिन पहले नितिन पत्नी के पास अपनी ससुराल आया था.
रितिका ने बताया कि उसे बार-बार मायके से ससुराल चलने के लिए कह रहे थे. 28 अक्टूबर को नितिन की मां बिंदर और देवर आकाश घर पहुंचे थे. दोनों पक्षों में सहमति भी बन गई थी. रितिका ने बताया कि मेरी मां की तबीयत खराब थी. इस कारण 3 नवंबर को ससुराल जाने की बात कही, लेकिन ससुराल पक्ष के लोग मानने को तैयार नहीं थे.
युवक की मां ने भड़काया: रितिका का कहना है कि शुक्रवार को बात हो गई थी, लेकिन ससुराल पक्ष के लोग मानने को तैयार नहीं थे. आरोप है कि शुक्रवार की रात को सास बिंदर ने धमकी दी थी कि इन दोनों को निपटा दे, बाकी मैं देख लूंगी. आरोप है कि रितिका और उसकी मां पायल शनिवार की सुबह साढ़े चार बजे सो रही थीं. तभी उसका पति अपनी कार से पेट्रोल लेकर आया. उसने सोते समय पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. पेट्रोल पड़ने पर उनकी आंख खुल गई थी. सास बोल रही थी, जिंदा जला दे, बाकी मैं देख लूंगी.
पति भी आग से झुलसा:थाना जनकपुरी इंस्पेक्टर अवनीश गौतम ने कहा कि युवक ने पत्नी और सास पर पेट्रोल डालकर आग लगाई थी. उसकी सास की मौत हो गई, जबकि पत्नी की हालत नाजुक है. वो जिला अस्पताल में भर्ती है. हादसे में पति नितिन भी झुलसा गया था. उससे संपर्क करने की कोशिश की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा (up news in hindi).
ये भी पढ़ें- शामली में बीएसएफ जवान के बेटे की गोली मारकर हत्या