सहारनपुर: जिले में सड़क किनारे काम कर रहे मजदूर को अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली ने अपने चपेट में ले लिया. इस हादसे में मजदूर की मौके पर हुई मौत हो गई. सूचना मिलते ही परिजनों में मचा कोहराम मच गया.
देवबंद कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गांव कुलसत निवासी नाथीराम सैनी चिनाई मिस्त्री के साथ मजदूरी का कार्य करते थे. वह सुबह घर से मजदूरी के लिए निकले थे. पुलिस चौकी के निकट सड़क किनारे दीवार बनवा रहा थे. तभी अचानक पीछे से आ रहे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने नाथीराम को अपनी चपेट में ले लिया.