उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: काम कर रहे मजदूर के ऊपर चढ़ा ट्रैक्टर ट्रॉली, मौत - सहारनपुर में मजदूर के ऊपर चढ़ा ट्राला

सहारनपुर में अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से मजदूर की मौत हो गई. इसकी सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.

मजदूर के ऊपर चढ़ा ट्रैक्टर ट्रॉली.
मजदूर के ऊपर चढ़ा ट्रैक्टर ट्रॉली.

By

Published : Mar 9, 2020, 8:04 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर: जिले में सड़क किनारे काम कर रहे मजदूर को अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली ने अपने चपेट में ले लिया. इस हादसे में मजदूर की मौके पर हुई मौत हो गई. सूचना मिलते ही परिजनों में मचा कोहराम मच गया.

मजदूर के ऊपर चढ़ा ट्रैक्टर ट्रॉली.

देवबंद कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गांव कुलसत निवासी नाथीराम सैनी चिनाई मिस्त्री के साथ मजदूरी का कार्य करते थे. वह सुबह घर से मजदूरी के लिए निकले थे. पुलिस चौकी के निकट सड़क किनारे दीवार बनवा रहा थे. तभी अचानक पीछे से आ रहे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने नाथीराम को अपनी चपेट में ले लिया.

पढ़ें-आजमगढ़: हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश संयोजक के काफिले पर हमला, बाल- बाल बचे

आनन-फानन में सभी नाथीराम को सरकारी चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. ग्रामीणों में मिल प्रबंधन के प्रति भारी आक्रोश है. उनका कहना है कि मिल में आने वाले ट्रैक्टर-ट्रॉली तेज गति से चलते हैं और ओवरलोडिंग होकर बार-बार घटना का कारण बनते हैं.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details