सहारनपुर: तीन दिन से लापता युवका का शव यमुना नहर में मिलने से हड़कंप मच गया. जिले में कोतवाली बेहट कस्बे के पास से गुज़र रही पूर्वी यमुना नहर में एक शव उतराता दिखाई दिया. मौके पर पहुंची सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया गया.
सहारनपुर: नहर में उतराता मिला युवक का शव, 3 दिन से था लापता - नहर में डूबने से मौत
सहारनपुर के यमुना नहर में युवक का शव उतराता मिला. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई. खबर मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए और बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव को अपने साथ ले गए.
मृतक की पहचान आमिर के रुप में हुई है
मृतक की पहचान थाना मिर्ज़ापुर इलाके के रायपुर निवासी आमिर के रूप में हुई. मौके पर पहुंचे आमिर के परिजनों ने बताया कि तीन दिन पहले नहर में नहाते समय वह डूब गया था, जो काफी तलाश करने के बाद भी नहीं मिल सका था. परिजनों के मुताबिक मृतक मानसिक रूप से बीमार था. परिजनों ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया और उसे अपने साथ लेकर चले गए. बताया जा रहा है कि यह युवक पिछले तीन से लापता था.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST