सहारनपुर: सोमवार को जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के शिमलाना गांव में युवक ने बिजली बकाया को लेकर विभाग द्वारा प्रताड़ित किए जाने पर आत्महत्या कर ली. ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लगाया उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाया.
- ग्रामीणों ने बताया कि युवक पर पिछले कई दिनों से बिजली का बिल बकाया चल रहा था.
- बिजली विभाग के अधिकारियों ने 2 दिन पूर्व गांव में पहुंचकर युवक पर बिल जमा करने का दबाव बनाया था.
- बिजली बिल जमा करने को लेकर युवक 2 दिन से काफी परेशान था.
- सोमवार को युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली.
- ग्रामीणों ने ट्रैक्टर ट्रॉली द्वारा बड़गांव पहुंच शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया.
- ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों को घंटों बंधक बनाए रखा.
- मामला बढ़ता देख पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत की.
- अधिकारियों के आश्वासन देने पर ग्रामीणों ने जाम खोला.
इसे भी पढे़ं- यूपी उपचुनाव: हमीरपुर सदर विधानसभा सीट पर मतदान जारी, मतदाताओं में नहीं दिख रहा उत्साह