उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: बिजली विभाग द्वारा प्रताड़ित किए जाने पर युवक ने की आत्महत्या

यूपी के सहारनपुर जिले में बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रताड़ित किए जाने पर एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया

ग्रामीणों ने लगाया जाम.

By

Published : Sep 23, 2019, 11:08 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर: सोमवार को जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के शिमलाना गांव में युवक ने बिजली बकाया को लेकर विभाग द्वारा प्रताड़ित किए जाने पर आत्महत्या कर ली. ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लगाया उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाया.

ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर लगाया जाम.
जानें ग्रामीणों ने क्या बताया
  • ग्रामीणों ने बताया कि युवक पर पिछले कई दिनों से बिजली का बिल बकाया चल रहा था.
  • बिजली विभाग के अधिकारियों ने 2 दिन पूर्व गांव में पहुंचकर युवक पर बिल जमा करने का दबाव बनाया था.
  • बिजली बिल जमा करने को लेकर युवक 2 दिन से काफी परेशान था.
  • सोमवार को युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली.
  • ग्रामीणों ने ट्रैक्टर ट्रॉली द्वारा बड़गांव पहुंच शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया.
  • ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों को घंटों बंधक बनाए रखा.
  • मामला बढ़ता देख पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत की.
  • अधिकारियों के आश्वासन देने पर ग्रामीणों ने जाम खोला.

    इसे भी पढे़ं- यूपी उपचुनाव: हमीरपुर सदर विधानसभा सीट पर मतदान जारी, मतदाताओं में नहीं दिख रहा उत्साह

ग्राम शिमलाना में गुलाब सिंह नामक एक व्यक्ति का निधन हुआ है और उस संबंध में उनके परिजनों ने विद्युत विभाग पर आरोप लगाया है कि विद्युत विभाग द्वारा गलत तरीके से उनसे कोई डिमांड की गई थी और मृतक युवक के साथ दुर्व्यवहार किया गया. परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर ग्रामीणों ने जाम लगा दिया. जिसके बाद लोगों को पुलिस ने समझा-बुझाकर जाम को खुलवाया.
-विनीत भटनागर, एसपी सिटी

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details