उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में मिला कर्मचारी, शिकायत करने वालों पर मुकदमा - यूपी पुलिस

उत्तर प्रदेश के वाणिज्य कर कर्मचारी को महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में मिलने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस से शिकायत की. विभागीय अधिकारियों ने कर्मचारी को फंसाने का आरोप लगाते हुए चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है.

महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में मिला कर्मचारी.

By

Published : Jul 10, 2019, 11:15 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर:वाणिज्य कर दफ्तर में कर्मचारी को महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़वाना स्थानीय लोगों को महंगा पड़ गया. विभागीय अधिकारियों ने शिकायतकर्ताओं के खिलाफ न सिर्फ षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया है, बल्कि ब्लैकमेल करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं पुलिस मामले की जांच के बाद कार्रवाई की बात कर रही है.

महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में मिला कर्मचारी.

जानें क्या है मामला

  • सोमवार रात वाणिज्य कर दफ्तर में एक कर्मचारी महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में मिला.
  • इसकी जानकारी होने पर लोगों ने कर्मचारी को पुलिस को शिकायत कर रंगे हाथ पकड़वा दिया.
  • इतना ही नहीं आरोपी कर्मचारी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया.
  • विभागीय अधिकारियों ने कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय शिकायतकर्ताओं के खिलाफ फंसाने और ब्लैकमेल करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया.

कुछ लोगों ने पैसे ऐंठने की नियत से षड्यंत्र रचकर वाणिज्य कर कर्मचारी को फंसाने की कोशिश की है. महिला के साथ मिलकर उसका वीडियो बना सकें और उसे रंगे हाथ पकड़ाकर उससे पैसों के लिए ब्लैकमेल कर सकें. कर्मचारी की तहरीर के आधार पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
-विनीत भटनागर, एसपी सिटी

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details