सहारनपुर: जनपद पुलिस ने पत्नी और सास को जिंदा जलाने वाले आरोपी नितिन को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए नितिन ने पुलिस पूछताछ में न सिर्फ अपना गुनाह कबूल किया बल्कि चौकाने वाला खुलासा भी किया है. आरोपी नितिन ने बताया कि उसने ऋतिका से लव मैरिज की है. अपने प्यार को पाने के लिए वह दो बार जेल जा चुका है. लेकिन शादी के बाद ऋरिका मनमानी करने लगी थी. उसकी बात मानने की बजाए अपनी मां पायल के कहने पर चल रही थी, जिसको लेकर कई बार विवाद हो चुका था. नितिन के मुताबिक मां-बेटी को जलाने की योजना 28 अक्टूबर की रात में ही बना ली गई थी.
जानकारी के मुताबिक, शामली निवासी नितिन और ऋतिका का कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों एक दूसरे से छुप-छुप कर मिलते थे. इस बाबत ऋतिका के परिजनों को पता चला तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा कर जेल भिजवा दिया था. बावजूद इसके उनका प्यार कम नहीं हुआ. नितिन के मुताबिक ऋतिका को पाने के लिए उसको दो बार जेल जाना पड़ा. करीब 6 महीने पहले परिजनों की सहमति से दोनों की शादी कर दी गई. शादी के बाद ऋतिका ज्यादातर अपनी मां के पास रहती थी. नितिन उसको कई बार ससुराल ले जाने आया. लेकिन वह जाने को तैयार नहीं थी. ऋतिका ने बताया कि ससुराल वाले उसको परेशान करते थे. उसकी सास बिंदर उसके साथ जानवरों जैसा दुर्व्यवहार करती थी. यही वजह है कि वह ससुराल नही जाना चाहती थी. इसी बात को लेकर नितिन और ऋतिका के बीच कई बार झगड़ा हो चुका था. ऋतिका का आरोप तो यह भी है कि नितिन का किसी अन्य महिला के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है.
नितिन राज मिस्त्री का काम करता है और शादी के बाद से थाना जनकपुरी के जनता रोड की कृष्णाधाम कॉलोनी (Krishnadham Colony) में पत्नी के साथ किराए पर रह रहा था. कहासुनी के बाद करीब एक माह पहले ऋतिका अपने मायके आ गई थी. नितिन पत्नी ऋतिका को घर ले जाने के लिए बार-बार फोन कर रहा था. लेकिन वह ससुराल जाने को तैयार नही थी. इतना ही नहीं नितिन 10 दिन पहले भी पत्नी को लेने ससुराल आया था. साथ ही 28 अक्टूबर को नितिन की मां बिंदर और भाई आकाश घर आये हुए थे. इस दौरान दोनों पक्षों में बैठ कर बात हुई तो ऋतिका के ससुराल जाने की सहमति बन गई और तीन नवंबर को ससुराल जाने के लिए तैयार हो गई.