सहारनपुर:उत्तर प्रदेश मदरसा परिषद के रजिस्ट्रार एसएन पाण्डेय ने 7 अगस्त को एक आदेश जारी किया है. इसमें सभी उपनिदेशक अल्पसंख्यक कल्याण व सभी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी यूपी को विगत वर्षों की भांति राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस प्रदेश के सभी मदरसों में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने के लिए कहा गया है. साथ ही पूरे कार्यक्रम के आयोजन का टाइम टेबल घोषित करते हुए आठ बिंदुओं के अनुसार कराने के लिए निर्देशित किया है.
मदरसा संचालकों ने सरकार के आदेश का किया स्वागत. सरकार के आदेश का होगा पालन
इस आदेश पर फतवों की नगरी देवबन्द के मदरसा संचालक हाजी खलीलुर्रहमान ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा है कि हम पहले से ही राष्ट्रीय पर्व को बड़ी धूमधाम से मनाते आ रहे हैं. इस बार सरकार के आदेशनुसार ही इस पर्व का आयोजन किया जाएगा. सरकार के इस आदेश का हम कड़ाई से पालन करेंगे.
मदरसों में धूमधाम से मनाया जाएगा 15 अगस्त
इस बारे में जब महिला मदरसा संचालक से बात की गई तो उन्होंने भी कहा कि उनके मदरसे में प्रतिवर्ष स्वतन्त्रता दिवस व गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनता आ रहा हैं. मदरसा रजिस्ट्रार ने इस पर्व के आयोजन के लिए जो दिशा-निर्देश दिए हैं, वे उनका पालन करेंगे. सरकार का यह आदेश बिल्कुल सही है.
उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद ने जारी किया आदेश
उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की ओर से आगामी स्वतंत्रता दिवस को लेकर 8 बिंदुओं पर आदेश जारी किया गया है. इस आदेश में कहा गया है कि मदरसों को झंडारोहण के साथ राष्ट्रगान गाना होगा. स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित कर स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डालना होगा. वहीं मदरसों के छात्र और छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय गीतों की प्रस्तुति के बाद स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बारे में जानकारी देनी होगी. मदरसों के छात्रों और छात्राओं को मदरसा परिसर में वृक्षारोपण करना होगा और उसके बाद राष्ट्रीय एकता पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देनी होगी और इस सबका विवरण यूपी के मदरसों को 7 दिन के भीतर शासन को उपलब्ध कराना होगा.