सहारनपुर: सबसे बड़े इस्लामिक संगठन जमीयत उलमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी का बड़ा बयान सामने आया है. संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने षड्यंत्र के तहत मुस्लिम लड़कियों के मतांतरण का आरोप लगाया है. मौलाना ने कहा कि मुस्लिम लड़कियों को साजिश का शिकार बनाया जा रहा है. मुल्क में लगातार बढ़ रहा सांप्रदायिक तनाव हिंदू-मुस्लिम समाज के लिए चिंता का विषय है. देश भर में सांप्रदायिक ताकतें आग लगाना चाहती हैं. इस वजह से देश में हिंदू-मुस्लिम भाईचारा खतरे में हैं. उन्होंने कहा कि आपसी प्रेम और सद्भाव से ही सांप्रदायिक ताकतों को मुंहतोड़ जवाब दिया जा सकता है.
बता दें कि सोमवार को फतवों की नगरी देवबंद के मदनी मेमोरियल स्कूल में मजलिस-ए-मुंतजिमा वर्किंग कमेटी का एक दिवसीय सम्मेलन आयोजित किया गया था. इस सम्मेलने में जमीयत उलेमा-ए-हिंद के राष्टीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. सम्मेलन को संबोधित करते हुए मौलाना मदनी ने कहा कि "वतन के लिए हमारे पूर्वजों ने बेशुमार कुर्बानियां दी हैं, लेकिन वर्तमान समय में सांप्रदायिक ताकतों द्वारा देश का माहौल खराब किया जा रहा है. सांप्रदायिक माहौल बनाकर हिंदू-मुस्लिम समाज को बांटने का काम किया जा रहा है."
मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि "ऐसी ताकतों से लोगों को सावधान रहना बेहद जरूरी है, अगर देश में सांप्रदायिक ताकतें बढ़ती रहीं तो देश को नुकसान होने की संभावनाएं बढ़ना भी लाजमी है. यही वजह है कि जमीयत उलेमा ए हिंद लड़कियों को कक्षा 8 के बाद अलग स्कूल मुहैया कराने के मिशन पर काम कर रहा है. इससे मुस्लिम लड़कियां सुरक्षित रह सकें, क्योंकि देश मे मुस्लिम लड़कियों के धर्मातंरण के लिए षड्यंत्र रचा गया है. साजिश के तहत मुस्लिम लड़कियों का धर्मांतरण कराया जा रहा है. इससे मुस्लिम लड़कियों का भविष्य खतरे में जाता दिखाई दे रहा है. इसलिए बहू बेटियों को लेकर सबको सावधान रहने की जरूरत है.