सहारनपुर: जनपद मुख्यालय में शुक्रवार को भक्तों ने सिद्धपीठ मां शाकुंभरी देवी की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई. इस मौके पर मन्दिर परिसर स्थित शंकराचार्य आश्रम में हवन यज्ञ किया गया. कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी आलोक कुमार भी मौजूद रहे.
मां शाकुंभरी देवी की जयंती के कार्यक्रम के वक्त सिद्धपीठ मां शाकुंभरी देवी मंदिर में दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. ढोल-नगाड़ों के साथ आश्रम के प्रभारी महंत सहजानन्द जी महाराज की अगुवाई में सैकड़ों श्रद्धालु मंदिर पहुंचे. श्रद्धालुओं ने मां शाकुंभरी देवी को 56 भोग समर्पित किया.