उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लव जिहादः हिन्दू बनकर की सिख युवती से शादी, बच्चा होने के बाद घर से निकाला - सहारनपुर में मुकर्रम बना करन

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में लव जिहाद का मामला सामने आया है. यहां मुस्लिम समाज के युवक ने सिख समाज की लड़की से हिंदू बनकर शादी कर ली. चंडीगढ़ में काम करने के दौरान मुस्लिम युवक ने युवती को खुद को हिंदू बताया और शादी कर ली. युवती के गर्भवती हो जाने के बाद आरोपी युवक उसे घर लेकर आया. युवक के घर आने पर युवती को उसकी सच्चाई का पता लगा. पुलिस ने शिकायत मिलने पर लव जिहाद की धाराओं में केस दर्ज कर युवक को जेल भेज दिया.

लव जेहाद की शिकार हुई मनजीत
लव जेहाद की शिकार हुई मनजीत

By

Published : Mar 11, 2021, 10:40 PM IST

सहारनपुरः जिले में में लव जिहाद का मामला सामने आया है. यहां मुस्लिम समाज के युवक ने सिख समाज की लड़की से हिंदू बनकर शादी कर ली. युवक और युवती के बीच चंडीगढ़ में काम करने के दौरान प्यार हुआ था. वहां मुस्लिम युवक ने युवती को खुद को हिंदू बताया और शादी कर ली. युवती के गर्भवती हो जाने के बाद आरोपी युवक उसे घर लेकर आया. युवक के घर आने पर युवती को उसकी सच्चाई का पता लगा. मामले का खुलासा होने पर पुलिस ने लव जिहाद की धाराओं में केस दर्ज कर युवक को जेल भेज दिया. अब युवती

लव जेहाद की शिकार हुई मनजीत.

'करन बनकर युवती से मिला था मुकर्रम'

पीड़ित युवती ने सहारनपुर कचहरी में प्रेस वार्ता कर अपने साथ हुए धोखे के बारे खुलासा किया. उसने बताया कि वह सहारनपुर के शारदा नगर की रहने वाली है और उसका नाम मनजीत कौर है. वह चंडीगढ़ में किराए के मकान पर रह रही थी. वह वहां पर एक सेंटर में काम करती थी. वहीं पर एक युवक भी कार्य करता था. धीरे-धीरे दोनों में मेलजोल बढ़ गया. जान-पहचान के दौरान लड़के ने मनजीत को अपने को मुस्लिम के स्थान पर हिंदू बताया और अपनी पहचान करन के रूप में दी. इसके बाद नौकरी करने के दौरान ही दोनों में प्यार हो गया और दोनों ने शादी कर ली. शादी होने के बाद मनजीत गर्भवती हो गई. इस पर युवक उसे लेकर अपने घर सहारनपुर से पिलखनी आ गया. यहां आकर मनजीत को पता चला कि उसका पति हिन्दू नहीं, बल्कि मुस्लिम समाज से है और उसका असली नाम मुकर्रम है. पति के मुस्लिम होने पर मनजीत चौंक गई.

'आरोपी और उसके परिजन देते जान से मारने की धमकी'

मनजीत के अनुसार इसके बाद उसने पति के घर से भागने की कोशिश की, लेकिन मुकर्रम और उसके परिजन उसे जान से मारने की धमकी देने लगे. मनजीत का घर से बाहर निकलना तक बंद कर दिया गया. इन हालात में ही मनजीत ने कुछ समय बाद एक बच्चे को जन्म दिया. इसके बाद भी उस पर पाबंदिया जारी रहीं. परेशान होकर मनजीत ने किसी तरह से शारदानगर में रहने वाले अपने परिजनों से संपर्क किया और उन्हें अपने हालात की जानकारी दी. इसके बाद मनजीत अपने परिजनों की मदद से मुकर्रम के घर से निकल सकी. मुकर्रम के घर से निकलने के बाद मनजीत ने इसकी शिकायत पुलिस के कर दी.

अब युवती को घर में रखने से मना कर रहा है मुकर्रम

मामला लव जेहाद से जुड़ा होने के कारण पुलिस हरकत में आ गई और उसने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी मुकर्रम को बुधवार को गिरफ्तार कर उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मामला पुलिस तक पहुंचने के बाद मुकर्रम ने जेल जाते समय मनजीत से कह दिया है कि उसे जो करना था, उसने कर दिया है. अब वह उसको अपने साथ नहीं रखेगा. मनजीत के परिजनों ने भी उसको अपने घर पर रखने से मना कर दिया है. उसके पास एक बच्चा है और वह 4 महीने की गर्भवती भी है. अब ऐसे में मनजीत के सामने अपनी और बच्चों की सुरक्षा के साथ ही उन्हें पालने की समस्या भी खड़ी हो गई है. उसने सरकार से मांग की है कि सरकार नए अध्यादेश के तहत उसे इंसाफ दिलाए. इसके साथ ही उसके रहने और खाने-पीने की व्यवस्था भी करे.


सदर बाजार थाने में दर्ज किया गया है केस

इस मामले में एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि एक मुकदमा थाना सदर बाजार में दर्ज किया गया है. इसमें एक महिला ने मुस्लिम युवक पर आरोप लगाया है. आरोप है कि पहले तो मुस्लिम युवक मुकर्रम ने उससे शादी कर ली है. अब जबरदस्ती धर्म परिवर्तन के लिए कह रहा है. महिला की तहरीर पर आरोपी मुकर्रम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details