उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर में अव्यवस्था की वजह से सब्जी व्यापारियों को भारी का नुकसान - loss of vegetable traders

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में लॉकडाउन की वजह से सब्जी व्यापारियों का हजारों का नुकसान हुआ है. सब्जी व्यापारियों का कहना है कि थोक मंडी से उन्होंने सब्जी खरीद ली थी, लेकिन लॉकडाउन के दिन उन्हें दुकान नहीं खोलने दिया गया. इससे उन्हें हजारों का नुकसान हुआ है.

सहारनपुर
सब्जी व्यापारियों को नुकसान

By

Published : Jul 13, 2020, 2:49 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

सहारनपुर: जिले में शासन के आदेश पर शनिवार और रविवार को सम्पूर्ण लॉकडाउन लागू किया गया था. लॉकडाउन के दौरान शनिवार को सब्जी मंडी खुलने के आदेश दिये गए थे. सब्जी व्यापारियों ने मंडी से सब्जी खरीदी थी, लेकिन थोक मंडी को खुलने नहीं दिया गया. थोक मंडी नहीं खुलने से सभी व्यापारियों की सब्जी खराब हो गई, जिससे हजारों का नुकसान हो गया.

कोरोना वायरस के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने हफ्ते में दो दिन शनिवार और रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन करने के आदेश दिया. इसके बाद पूरे उत्तर प्रदेश में शनिवार और रविवार को लॉकडाउन लागू रहा. लॉकडाउन में केवल इमरजेंसी जैसे कि मेडिकल स्टोर, दूध डेयरी या मेडिकल इमरजेंसी सुविधाओं के लिए ही छूट दी गई थी.

वहीं सहारनपुर में शनिवार को लॉकडाउन के दिन मंडी स्थल को खोला गया था, जिसके बाद थोक सब्जी व्यापारी, मंडी से सब्जियों को लेकर आए. जब व्यापारियों ने अपनी दुकानों में सब्जी रखकर बेचनी चाही तो पुलिस ने उनको सब्जी बेचने नहीं दिया. इससे दो दिन में उनकी सब्जी खराब हो गई. सब्जी व्यापारियों का कहना है कि जब उनको सब्जी बेचने नहीं दी गई, तो मंडी खोल कर सब्जी खरीदने की परमिशन क्यों दी गई. वहीं सब्जी व्यापारियों का इस वजह से हजारों रुपये का नुकसान हुआ है, जिससे कि सब्जी व्यापारियों में काफी रोष है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details