सहारनपुर:कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' के बाद कांग्रेस ने 'यूपी जोड़ों यात्रा' निकालने का ऐलान किया है. कांग्रेस यूपी जोड़ों यात्रा का शुभारंभ मां शाकंभरी देवी की पावन धरती सहारनपुर से करने जा रही है. बुधवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की अगुवाई में सिद्धपीठ मां शाकंभरी देवी के दर्शन के बाद UP जोड़ों यात्रा कस्बा गंगोह से शुरू की जाएगी. यूपी में खोई राजनीतिक साख की तलाश में कांग्रेस भी भाजपा की तर्ज पर मां शाकंभरी देवी का आशीर्वाद लेगी. बुधवार सुबह प्रदेश अध्यक्ष अजय राय यात्रा से पहले मां शाकंभरी देवी के दर्शन करने जाएंगे.
कल से शुरू होने वाली यूपी जोड़ों यात्रा की जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी डॉ. सीपी राय ने कहा कि देश में अंग्रेजों से बदतर सरकार चल रही है. जो अपने ही देश में लोकतांत्रिक, अधिकारों को कुचलना चाहती है. उन्होंने कहा कि भाजपा यूपी जोड़ो यात्रा को रोकना चाहती है. यही कारण है कि अभी तक अनुमति नहीं दी है. भाजपा कोरोना के नाम पर लोगों को डराने में लगी है. डॉ. सीपी राय ने कहा कि अंग्रेजों के समय में भी इतना उत्पीड़न नहीं हुआ, जितना भाजपा की सरकार में हो रहा है. पार्टियां कंपेनिंग नहीं कर पा रही हैं. पार्टी की विचारधाराओं को जनता तक पहुंचाने पर पाबंदी लगाने की कोशिश की जा रही है, जबकि कोरोना काल में पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह रैलियां करते रहे. रैलियों के जरिए कोरोना वायरस फैलाते रहे. बीजेपी सरकार ने कोरोना काल में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को बुलाकर देश में कोरोना फैलााया.
डॉ सीपी राय ने मीडिया से मुखातिब होते हुए पीएम मोदी और भाजपा सरकार पर खूब भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश और जनता को जोड़ने का प्रयास कर रही है. लेकिन, भाजपा देश और जनता के बीच मतभेद पैदा करने की कोशिश कर रही है. देश और समाज में विद्यटन है. भाजपा और आरएसएस के लोगों ने देश में नफरत बोने का काम किया है. देश को जोड़ने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि देश इसलिए गुलाम हुआ था कि हम लोग टूटे हुए थे. जब हम एक हुए तो देश आजाद हो गया था. देश में पहले 54 लाख करोड़ रुपये कर्ज था. लेकिन, अब चार गुणा हो गया है.