सहारनपुर:पाकिस्तान से चले टिड्डी दल ने उत्तर प्रदेश में भी दस्तक दे दी है. बड़ी संख्या में टिड्डियों का दल मथुरा और झांसी जिले तक पहुंच गया है. प्रदेश सरकार की ओर से पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है. वहीं अब किसानों की चिंता भी बढ़ गई है. जिला प्रशासन भी टिड्डी दल के हमले को रोकने के लिए तैयारी कर रहा है.
टिड्डी दल से निपटने के लिए किसानों को किया जा रहा जागरूक इसके लिए डीएम के निर्देश पर ब्लॉक स्तर पर स्पेशल कंट्रोल रूम बनाया गया है. वहीं कृषि सुरक्षा विभाग द्वारा टिड्डी से बचाव के लिए किसानों को जागरूक किया जा रहा है. कोरोना वायरस से अभी राहत नहीं मिली थी कि टिड्डी दल ने किसानों के साथ सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी है. प्रदेश सरकार की ओर से अलर्ट जारी करने के बाद सभी जिलों में बचाव की तैयारियां शुरू कर दी गई है.
11 ब्लाॅक में बनाया गया स्पेशल कंट्रोल रूम
डीएम अखिलेश सिंह ने बताया कि टिड्डी दल को लेकर जिले में सुरक्षात्मक उपाय किए जा रहे हैं. छिड़काव के लिए कीटनाशक दवाओं को संबंधित दुकानों पर रिजर्व करा दिया गया है. उन्होंने बताया कि दुकानदारों को निर्देश दिया गया है कि किसी भी व्यक्ति को कीटनाशक दवाओं की बिक्री नहीं करेंगे. इसके अलावा जिले के 11 ब्लॉक में स्पेशल कंट्रोल रूम बनाया गया है. इसके माध्यम से किसानों को जागरूक किया जा रहा है. जिले में ट्रैक्टर चलित छिड़काव मशीनों को भी चिन्हित किया गया है.
चीनी मिल को तैयार रहने का दिया गया निर्देश
डीएम ने बताया कि जिले की सभी चीनी मिलों को तैयार रहने का निर्देश दिया गया है, जिससे कि समय आने पर उनकी मदद ली जा सके. उन्होंने बताया कि अभी तक टिड्डी दल झांसी जिले के आस-पास आया हुआ है. अगर जिले में आता है, तो इसके लिए जिला प्रशासन हर तरह से तैयार है. इसके अलावा कृषि विभाग की टीम गांवों में भी जाकर किसानों को इस संबंध में जागरूक कर रही है.