सहारनपुर:लॉकडाउन का असर रमजान के पहले जुम्मे पर भी देखने को मिला. रमजान के पहले जुम्मे को न सिर्फ आम मस्जिदे सुनसान रही बल्कि जुम्मा मस्जिद में भी ताला लटका रहा. जुम्मे को देखते हुए मस्जिद के बाहर पुलिस भी पहरा देती नजर आई. इसका जायजा लेने ईटीवी भारत की टीम जुम्मा मस्जिद पर पहुंची.
कोरोना के कहर के बीच सभी नमाजी और रोजेदार घरों में रहकर नमाज अदा कर रहे हैं. वहीं लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिसकर्मी भी मस्जिदों के बाहर ड्यूटी दे रहे हैं. सुरक्षा के मद्देनजर जुम्मा मस्जिद पर आने वाले सभी रस्तों पर पुलिस ने बेरीकेटिंग लगा दी है.