सहारनपुर:जिले मेंबीती रात एक मकान में लूट के इरादे से घुस रहे चोरों को देखकर घर में सो रही बेटी ने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिसके बाद पूरा मोहल्ला जग गया. चोरों ने खुद को घिरा देखकर मकान मालिक पर फायरिंग कर दी, लेकिन मकान मालिक बाल-बाल बच गया. मोहल्लेवासियों ने बदमाशों को पकड़कर जबरदस्त धुनाई की और पुलिस के हवाले कर दिया.
सहारनपुर: लूट करने आए बदमाशों को मोहल्लेवासियों ने धरा, की धुनाई - सहारनपुर पुलिस
यूपी के सहारनपुर में दो चोर मंगलवार रात एक मकान में लूट के इरादे से घुस रहे थे, तभी जानकारी होने पर मोहल्लेवासियों ने चोरों को धर लिया और जबरदस्त धुनाई कर दी.
घटना की जानकारी देते पीड़ित मकान मालिक.
मोहल्लेवासियों ने एक गली में चोरों को देखा, जिसके बाद ओमप्रकाश ने जाकर उन्हें कसकर पकड़ लिया. चोरों ने खुद को छुड़ाने की नियत से ओमप्रकाश पर फायरिंग कर दी, जिसमें ओमप्रकाश बाल-बाल बच गया. फिर मोहल्लेवासियों ने चोर को पकड़ा और जबरदस्त धुनाई की. उनके पास से ओमप्रकाश के दो मोबाइल व अन्य सामान बरामद हुए हैं. मोहल्लेवासियों ने चोरों को पीटने के बाद पुलिस को सौंप दिया है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST