सहारनपुर: कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन में शराब की सारी दुकानें बंद कर दी गईं थी. लॉकडाउन-3 में सरकार के निर्देशानुसार जिले में सोमवार से शराब की कुल 294 दुकानें खोली गईं. इस दौरान जिले में दो दिन में कुल 2 करोड़ रुपये से ज्यादा की शराब बिक्री हुई है.
जिले में बिकी 2 करोड़ से अधिक की शराब
सोमवार को शराब की दुकानें खुलने से पहले ही बाहर लंबी लाइनें लग गईं. इस दौरान लॉकडाउन के नियमों का भी उल्लंघन होता नजर आया. हालांकि, जिले में सोमवार को 1 करोड़ 45 लाख की शराब बिकी, जबकि मंगलवार को नाम मात्र की ही बिक्री हुई. वहीं बुधवार को 50 लाख से ज्यादा की बिक्री हुई.
सहारनपुर: दो दिन में बिकी 2 करोड़ रुपये से ज्यादा की शराब
उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन के चलते शराब की सभी दुकाने बंद कर दी गईं थी. शासन के आदेश के बाद सोमवार से शराब की सारी दुकानें खोल दी गईं. शराब खरीदन के लिए ठेकों के बाहर लोगों की लंबी लाइनें देखी गईं.
सहारनपुर में बिकी 2 करोड़ से अधिक की शराब
दो दिनों में 2 करोड़ रुपये से ज्यादा की शराब बिकी है. बुधवार को भी 50 लाख से ज्यादा की बिक्री हुई है. शराब बिक्री का यह आंकड़ा बढ़ सकता था, अगर बीच में मंगलवार नहीं होता. बुधवार को शराब की दुकानों पर शराब की मात्रा अधिक होती, क्योंकि पहले ही दिन शराब ठेकों से ज्यादातर स्टॉक खत्म हो चुका था.
-अखिलेश सिंह, जिलाधिकारी
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST