सहारनपुर:पिछले दिनों जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद भी जनपद वासियों ने सबक नहीं लिया है. होली पर शराब के ठेकों पर देशीऔर अंग्रेजी शराब की जमकर बिक्री हुई. बिक्री का आलम ये रहा कि होली के दिन महीने भर के शराब का कोटा गटक गए. जिसके चलते विभिन्न गांवो में नशे में धुत लोगों ने न सिर्फ पुरानी रंजिश निकाली बल्कि सैकड़ों लोग घायल हो गए.
जानकारी देते आबकारी विभाग के अधिकारी. दरअसल सहारनपुर में होली पर एक महीने के कोटे के बराबर शराब खरीदी गई है. पहचान छिपाने की शर्त पर शराब विक्रेताओं ने बताया कि होली के दिन बाकी दिनों की तुलना में कई गुना ज्यादा शराब की बिक्री हुई है. अंग्रेजी और देशी शराब की बोतलें भी खूब बिकी हैं. शराब ठेकेदारों का कहना है कि होली पर एक दिन में एक महीने के बराबर शराब बिकी है. हालांकि फाग दुल्हेड़ी के दिन शराब ठेके बंद रखे गए.
इसके बावजूद शराब के शौकीनों ने एक दिन पहले ही शराब खरीद ली थी. ज्ञात हो कि पिछले दिनों सहारनपुर में जहरीली शराब का तांडव देखने को मिला था. जिसमें सैकड़ों लोगों की जान चली गई थी, लेकिन जनपद वासियों ने इससे कोई सबक नहीं लिया. जिला आबकारी अधिकारी वरुण कुमार ने बताया कि होली पर न सिर्फ बाकी दिनों की तुलना में बल्कि गत वर्षों की तुलना में भी शराब की ज्यादा बिक्री हुई है. इससे राजस्व को भी फायदा हुआ है.
वरुण कुमार ने बताया कि अकसर ऐसा देखा गया है कि होली वाले दिन शराब की दुकानें बंद रहती हैं. इसलिए लोग एक दिन पहले ही शराब खरीद कर रख लेते हैं. इससे राजस्व में वृद्धि भी देखने को मिलती है. हालांकि इस बार शराब कांड होने के चलते आबकारी विभाग ने ज्यादा मुस्तैदी और पुलिस फोर्स के साथ बॉर्डर पर निगरानी रखी थी. शराब तस्करों और शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाए गए थे. वरुण कुमार ने बताया कि दिन-रात हमारी टीमें कांबिंग कर रही हैं. उत्तराखंड पुलिस और आबकारी विभाग के साथ भी हमारी लगातार दबिश चल रही है. इस बार प्रभावी कार्रवाई करके जहरीली शराब पर अंकुश लगाने का कार्य किया जा रहा है.