सहारनपुरः थाना देहात क्षेत्र के गांव घुना में लगी डॉ. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति को कुछ शरारती तत्वों ने खंडित कर दिया. जिससे क्षेत्र में माहौल खराब हो गया. गुस्साए दलित समाज के लोगों ने लाठी डंडे लेकर दिल्ली-यमुनोत्री हाइवे पर जाम लगा दिया और शाकंभरी देवी दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं पर पत्थराव कर दिया. हालांकि पुलिस डॉ. आंबेडकर की नई एवं भव्य मूर्ति मंगवाकर स्थापित कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी में जुट गई है.
आपको बता दें कि सोमवार की देर रात अज्ञात शरारती तत्वों ने घुना गांव में लगी डॉ. भीमराव की मूर्ति को खंडित कर दिया. जिसके बाद दलित समाज के लोगों ने मंगलवार की सुबह हजारों की संख्या में दिल्ली-यमुनोत्री हाइवे पर आ गए. दलित समाज के लोगों ने हाथों में लाठी डंडे लेकर न सिर्फ जाम लगा दिया बल्कि राहगीरों के साथ मारपीट शुरू कर दी.
वहीं मौके पर पहुंची भीम आर्मी ने मामले को तूल देने के लिए आग में घी डालने का काम करने लगे. दलित समाज की महिलाएं भी सड़कों पर उतर आईं और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगीं. मौके पर पहुंचे जिले के तमाम अधिकारियों ने गुस्साए लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन भीम आर्मी कार्यकर्ताओं के साथ लोगों ने कोई सुनवाई नहीं की और हंगामा जारी रहा.